Neha Kakkar ने कुछ इस अंदाज में मनाया करवा चौथ, पति संग डांस का वीडियो हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow1780009

Neha Kakkar ने कुछ इस अंदाज में मनाया करवा चौथ, पति संग डांस का वीडियो हुआ वायरल

नेहा कक्कड़ ने करवा चौथ के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है. फैंस को उनका यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. आप भी देखें उनका यह मजेदार वीडियो-

फोटो साभार

नई दिल्लीः हाल ही में सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी. इस बार उनका पहला करवा चौथ था. उन्होंने इसे पूरे जोर-शोर के साथ मनाया. उन्होंने भी सभी शादीशुदा महिलाओं की तरह अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखा.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

My first Karwa Chauth with hubby @rohanpreetsingh #NehuPreet

A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar) on

फैंस हुए खुश
नेहा ने 24 अक्टूबर को रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी की थी. शादी के बाद उनका यह पहला करवा चौथ था. इस बार भी उनके फैंस की निगाहें उनके करवा चौथ पर लगी हुई थीं. नेहा ने इस बार भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और करवा चौथ के मौके पर अपना एक वीडियो शेयर किया है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

#MehendiDaRang  @rohanpreetsingh @itsjassilohka @rana_sotal Love This Song! #NehuPreet

A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar) on

इस गाने पर किया डांस
वीडियो में वह रोहनप्रीत के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत सिंह मेहंदी दा रंग गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. डांस करते हुए दोनों काफी क्यूट लग रहे हैं. मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ियां और रेड ड्रेस में नेहा कक्कड़ बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर कर नेहा ने बताया कि उन्हें मेहंदी दा रंग गाना बहुत पसंद है.

VIDEO

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news