ब्रेकअप के बाद से डिप्रेशन में हैं नेहा कक्कड़! हिमांश कोहली ही नहीं जमाने भर से हैं नाराज...
topStories1hindi485903

ब्रेकअप के बाद से डिप्रेशन में हैं नेहा कक्कड़! हिमांश कोहली ही नहीं जमाने भर से हैं नाराज...

पिछले साल के अंतिम दिनों में सिंगर नेहा कक्कड़ का बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से ब्रेकअप हुआ था...

ब्रेकअप के बाद से डिप्रेशन में हैं नेहा कक्कड़! हिमांश कोहली ही नहीं जमाने भर से हैं नाराज...

नई दिल्ली: बीते साल ने जहां बॉलीवुड की कई हस्तियों को शादी के बंधन में बांधा तो वहीं जाते-जाते साल 2018 में एक बॉलीवुड हस्ती का दिल टूट गया. बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का बीते दिनों बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप हो गया. इसके बाद नेहा कक्कड़ काफी बुरे दौर से गुजरीं और यहां तक की 'इंडियन आइडल 10' के सेट पर वो फफक कर रो भी पड़ी थीं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अब भी नेहा डिप्रेशन के दौर से गुजर रही हैं. 


लाइव टीवी

Trending news