Nia Sharma और Ravi Dubey ने किया अंडरवाटर रोमांस, लिपलॉक वाला VIDEO हुआ VIRAL
Advertisement
trendingNow1836612

Nia Sharma और Ravi Dubey ने किया अंडरवाटर रोमांस, लिपलॉक वाला VIDEO हुआ VIRAL

Jamai Raja 2.0 Season 2 Teaser: निया शर्मा (Nia Sharma) और रवि दुबे (Ravi Dubey) की हॉट केमिस्ट्री ने मचाया धमाल 

Nia Sharma और Ravi Dubey ने किया अंडरवाटर रोमांस,  लिपलॉक वाला VIDEO हुआ VIRAL

नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) और रवि दुबे (Ravi Dubey) की जोड़ी हमेशा ही दर्शकों को पसंद आती है. ऐसे में अब उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दोनों काफी हॉट केमिस्ट्री के साथ लोगों के दिल धड़का रहा है. इस वीडियो में दोनों अंडरवॉटर लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं.  

दरअसल ZEE5 के आगामी शो  'जमाई राजा 2.0 सीजन 2' (Jamai Raja 2.0 Season 2) का टीजर रिलीज हुआ है. इसी टीजर में निया शर्मा (Nia Sharma) और रवि दुबे (Ravi Dubey) के बोल्ड सीन्स नजर आ रहे हैं. पिछले 2 महीने से दोनों कलाकार गोवा में इस सीरीज की शूटिंग कर रहे थे. अब यह टीजर सामने आ चुका है जो दर्शकों को बेदह पसंद आ रह है. देखिए VIDEO...

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ZEE5 Premium (@zee5premium)

आपको बता दें कि जीटीवी के फेमस शो 'जमाई राजा' को सालों से दर्शकों का प्यार मिल रहा था. अब मेकर्स इसी सीरियल को आगे बढ़ाते हुए वेब सीरीज के तौर पर पेश कर रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

अब निया शर्मा (Nia Sharma) और रवि दुबे (Ravi Dubey) के इस सीरीज का सीजन रिलीज होने वाला है. जिसका नाम 'जमाई राजा 2.0 सीजन 2' (Jamai Raja 2.0 Season 2) है. 

आपको बता दें कि इस सीजन में पिछले सीजन की तुलना में कुछ ज्यादा बोल्डनेस नजर आ रही है. टीजर देखने के बाद से दर्शकों के बीच इसे लेकर उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है. यह टीजर बीते दिन ZEE5 premium के इंस्टाग्राम पेज पर रिलीज किया गया है. सीरिल का अगला सीजन 26 फरवरी से स्ट्रीम होने जा रहा है. 

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

VIDEO

Trending news