सोहा अली खान (Soha Ali Khan) का आज 43वां बर्थडे है. उनके बर्थडे पर आज हम कुणाल और सोहा (Kunal And Soha) के बीच की बॉन्डिंग के बारे में बात करेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: सोहा अली खान (Soha Ali Khan) आज यानी 4 अक्टूबर को अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद उन्होंने कई सालों तक फिल्मों में काम किया लेकिन बेटी के पैदा हो जाने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस सोहा ने कुणाल खेमू से शादी की है, लेकिन सोहा के साथ रहना कुणाल के लिए इतना आसान नहीं रहा था. यह बात कुणाल ने खुद एक इंटरव्यू में बताई थी.
बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) और सोहा अली खान की शादी को छह साल हो गए हैं दोनों 25 जनवरी 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे. कुणाल और सोहा (Kunal And Soha) ने शादी से पहले काफी समय तक एक दूसरे को किया था. जिसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों का रिश्ता आसान नहीं था, सोहा एक शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं, वहीं कुणाल एक साधारण परिवार से हैं और यह बात कई बार उनकी निजी जिंदगी में भी झलकी.
कपिल शर्मा शो में एक बार अपनी फिल्म के प्रमोशन में आए कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) बताया था कि कैसे उन्हें सोहा से बात करने के लिए डिक्शनरी का इस्तेमाल करना पड़ता था. उन्होंने कहा था कि सोहा विदेश की पढ़ी हुई हैं और उनकी अंग्रेजी काफी अच्छी है और मैं इसी देश का पढ़ा-लिखा हूं तो मेरी अंग्रेजी देसी है. लड़ाई के वक्त सोहा कुछ ऐसे शब्द बोल देती थी, जिसका मतलब मुझे ऑनलाइन ढूंढ़ना पड़ता था. उन्होंने यह भी बताया कि सोहा कि वजह से उनकी वोकैब्लरी अच्छी हो गई है.
बात दोनों की लव स्टोरी की करें तो कुणाल (Kunal Kemmu) ने सोहा अली खान (Soha Ali Khan) को पेरिस में प्रपोज किया था. दोनों की शादी भी रॉयल वेडिंग थी. कुणाल और सोहा (Kunal And Soha) की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. कुणाल और सोहा ने इस बारे में बात करते हुए बताया था कि जब दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी तब उन्हें लगा भी नहीं था कि दोनों की दोस्ती भी हो पाएगी. पहली मुलाकात के बाद दोनों की दोस्ती हुई. देखते ही देखते दोस्ती कब प्यार में बहल गई दोनों को ही पता नहीं चला. शादी करने से पहले दोनों ने लिव इन में रहने का फैसला किया. कुछ समय तक लिव इन में रहने के बाद एक दिन पेरिस में कुणाल ने सोहा को प्रपोज किया. इस बारे में सोहा ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था. दोनों की शादी हो गई. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम इनाया रखा गया है.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta के नट्टू काका का निधन, कैंसर से जंग हार गए एक्टर घनश्याम नायक
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें