Panjak Tripathi Gangs of Wasseypur: विलेन बनकर रुकवानी थी शादी...दूसरे हाथ में थी अनुराग कश्यप की फिल्म; ऐसे बने सुल्तान कुरैशी!
Advertisement
trendingNow11592054

Panjak Tripathi Gangs of Wasseypur: विलेन बनकर रुकवानी थी शादी...दूसरे हाथ में थी अनुराग कश्यप की फिल्म; ऐसे बने सुल्तान कुरैशी!

Pankaj Tripathi Career: पंकज त्रिपाठी ने सुल्तान कुरैशी बनकर लोगों पर इस कदर जादू किया कि आज तक उसकी खुमारी नहीं उतरी है. लेकिन ये किरदार मिलने के पीछे भी जबरदस्त किस्सा है जो फिल्म से भी ज्यादा दिलचस्प है.

 

पंकज त्रिपाठी

Pankaj Tripathi: फिल्में तो मजेदार होती ही हैं उससे भी ज्यादा दिलचस्प होते हैं उनके पीछे के वो किस्से जो पर्दे के पीछे ही रह जाते हैं लेकिन जब गाहे बगाहे उन किस्सों का जिक्र होता है तो पता चलता है कि उस फिल्म की कहानी के अलावा भी कई कहानियां साथ-साथ चलती है. ऐसी ही एक कहानी पंकज त्रिपाठी की है जो बताती है कि माटी का ये लाल सुल्तान कुरैशी कैस बना. जब एक तरफ शादी रुकवानी थी और दूसरी तरफ मौका था अनुराग कश्यप की आइकॉनिक बनने के लिए तैयार खड़ी फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर का हिस्सा बने का. 

टेलिविजन पर काम कर रहे थे पंकज त्रिपाठी
हुआ ये कि जिस वक्त गैंग ऑफ वासेपुर की कास्टिंग चल रही थी तब पंकज त्रिपाटी टीवी शोज का हिस्सा थे. मनोज वाजपेयी के कहने पर उनका एक शो अनुराग कश्यप ने देखा और फिर स्क्रीन टेस्ट के बाद उन्हें फाइनल कर दिया गया लेकिन पेंच ये था कि उस वक्त वो जिस टीवी शो की शूटिंग कर रहे थे उसे यूं बीच में छोड़ भी नहीं सकते थे. ऐसे में एक डेली सोप में पंकज त्रिपाठी विलेन थे जिन्हें किसी की शादी शो में रुकवानी थी लिहाजा उन्हें प्रोड्यूसर ने फिल्म की शूटिंग के लिए जाने से मना कर दिया. क्योंकि उन्हें अपने शो की शूटिंग करनी थी लेकिन पंकज त्रिपाठी ने बगावत कर दी और इतना अच्छा मौका हाथ से जाने नहीं दिया. वो सीधे फिल्म की शूटिंग के लिए जा पहुंचे. हैरानी की बात ये थी कि पंकज त्रिपाठी को तब तक फिल्म में अपना रोल भी नहीं पता था. लेकिन इसके बावजूद वो अनुराग कश्यप की फिल्म को छोड़ना नहीं चाहते थे. 

fallback

टीवी शो वालों ने एक हफ्ता आगे खिसकाई कहानी
जब पंकज त्रिपाठी किसी भी तरह से नहीं माने तो टीवी शो वालों को अपने शो की कहानी को एक हफ्ता और खींचना पड़ा था और तब जाकर पंकज त्रिपाठी ने फिल्म और शो दोनों की शूटिंग पूरी की. इस बात में कोई दो राय नहीं कि पंकज त्रिपाठी की किस्मत अनुराग कश्यप की इस फिल्म ने बवा दी और फिर उन्हें कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी. आज पंकज जिस मुकाम पर हैं वो वाकई हर कलाकार का सपना होता है.   

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे 

Trending news