इस खास दिन रिलीज होगी परिणीति चोपड़ा की हॉलीवुड रिमेक 'द गर्ल ऑन द ट्रेन'!
topStories1hindi603139

इस खास दिन रिलीज होगी परिणीति चोपड़ा की हॉलीवुड रिमेक 'द गर्ल ऑन द ट्रेन'!

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की 'द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl On The Train)' इसी नाम की सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म कीऑफिशियल रीमेक है... 

इस खास दिन रिलीज होगी परिणीति चोपड़ा की हॉलीवुड रिमेक 'द गर्ल ऑन द ट्रेन'!

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी हॉलीवुड एनिमेशन फिल्म 'फ्रोजन 2' को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके साथ ही वह इन दिनों बैडमिंटन कोर्ट में भी जमकर पसीना बहा रही हैं. लेकिन इसके साथ ही उनकी अगामी फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl On The Train)' भी आज अचानक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है. 


लाइव टीवी

Trending news