Hrithik Roshan Birthday: बहन पश्मीना हुईं ऋतिक रोशन के बर्थडे पर इमोशनल, परिवार को जोड़कर रखने का दिया टैग
Advertisement
trendingNow12053025

Hrithik Roshan Birthday: बहन पश्मीना हुईं ऋतिक रोशन के बर्थडे पर इमोशनल, परिवार को जोड़कर रखने का दिया टैग

Hrithik Roshan Birthday: ऋतिक रोशन आज 50वां बर्थडे मना रहे हैं. फैंस और सितारों के साथ-साथ बहन पश्मीना ने भी एक्टर के लिए बर्थडे पोस्ट डाला है. तस्वीरों में बहन-भाई का खास बोंड दिखाई दे रहा है. 

Hrithik Roshan Birthday: बहन पश्मीना हुईं ऋतिक रोशन के बर्थडे पर इमोशनल, परिवार को जोड़कर रखने का दिया टैग

Hrithik Roshan Birthday: धमाकेदार डांस, ताबड़तोड़ एक्टींग और शानदार किरदारों को निभाने वाले ऋतिक रोशन आज अपना 50वां बर्थडे मना रहे हैं. ऐसे में फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के सितारे भी अभिनेता को अलग-अलग तरीके से जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. ऋतिक की बहन  पश्मीना ने भी भाई के लिए कुछ देर पहले बर्थडे पोस्ट डाला है. आइए जानते हैं उन्होंने किस अंदाज में अपने भाई पर प्यार लुटाया है. 

पश्मीना रोशन ने किया ऋतिक को बर्थडे विश 

पश्मीना रोशन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर भाई को जन्मदिन पर बधाई दी है. पोस्ट में ऋतिक और उनके बचपन से लेकर वर्तमान तक की झलक दिखाई दे रही है. पश्मीना ने कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो डुग्गू भैया, आप वो गोंद हैं जो हमारे परिवार को एक साथ लाती है! हमारे जीवन को बहुत प्यार, हंसी और खुशी से भरने के लिए धन्यवाद." इसके आगे पशमीना ने लिखा, " मेरे पास बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि मैं आपसे कितना प्यार करती हूं!" 

पूरे परिवार का ख्याल रखते हैं ऋतिक
ऋतिक रोशन अपने बच्चों से लेकर परिवार तक का बहुत खास ख्याल रखते हैं. पश्मीना ऋतिक की कजिन सिस्टर हैं और उनके साथ भी अभिनेता का बोंड बहुत खास है. पश्मीना ने ढेर सारी फोटोज साझा की है, जिसमें भाई-बहन की जोड़ी मस्ती करती दिखाई दे रही है. 

फैंस कर रहे हैं रिएक्ट
कुछ देर पहले ही पश्मीना ने पोस्ट साझा किया है, जिसपर लाइक और कमेंट्स की संख्या लगातर बढ़ रही है.फैंस कमेंट सेक्शन में अलग-अलग तरीके से बधाई दे रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स भाई-बहन के बोंड की तारीफ कर रहे हैं.

 

Trending news