वेब सीरिज में अश्लीलता पर दो टूक बोले पंकज त्रिपाठी, कहा- 'नग्नता चाहते हैं तो पोर्न देखिए'
topStories1hindi558922

वेब सीरिज में अश्लीलता पर दो टूक बोले पंकज त्रिपाठी, कहा- 'नग्नता चाहते हैं तो पोर्न देखिए'

भारत में डिजिटल कंटेंट की संभावित सेंसरशिप पर हो रही तेज बहस के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपनी यह राय दी...

वेब सीरिज में अश्लीलता पर दो टूक बोले पंकज त्रिपाठी, कहा- 'नग्नता चाहते हैं तो पोर्न देखिए'

नई दिल्ली: इन दिनों अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई तरह की वेब सीरिज लगातार सामने आ रही हैं. इस डिजिटल कंटेंट पर अब तक किसी तरह की कोई सेंसरशिप नहीं है. जिसके चलते वेब कंटेंट में न्यूडिटी को लेकर बहस होती रहती है. अब इस बारे में बॉलीवुड अभिनता पंकज त्रिपाठी की राय है कि अगर कोई नग्नता देखना चाहता है, तो उनके लिए पोर्नोग्राफी का विकल्प है और उन्हें वेब श्रंखला में ऐसी चीजों को नहीं ढूंढ़ना चाहिए. 


लाइव टीवी

Trending news