इस महिला में लोगों को दिखे Akshay Kumar, पहली नजर में कहीं आप भी न खा जाएं धोखा
Advertisement
trendingNow1964653

इस महिला में लोगों को दिखे Akshay Kumar, पहली नजर में कहीं आप भी न खा जाएं धोखा

बादशाह (Badshah) के गाना 'बावला'  (Baawla) पर आए दिन लोग झूमते नजर आ रहे हैं. इस गाने से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दो महिलाएं गाना गाती दिख रही हैं. लेकिन इस वीडियो में लोगों को कुछ ऐसा दिखा, जिस पर वो यकीन नहीं कर पाए. 

डिजाइन फोटो.

नई दिल्ली: इन दिनों बादशाह (Badshah) का गाना 'बावला' सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. इस गाने के बोल लोगों का दिल जीत रहे हैं. लेकिन क्या आप उन महिलाओं को जानते हैं, जिन्होंने इस गाने को गाया और बादशाह ने उनका रैप बनाया? 

  1. दो महिलाओं का वीडियो हुआ वायरल
  2. एक महिला में दिखी अक्षय कुमार की झलक
  3. लोगों को नहीं हुआ अपनी आंखों पर यकीन

महिला में दिखी अक्षय की झलक

सोशल मीडिया पर इन दिनों दो महिलाएं बावला (Baawla) गाना गाती दिख रही हैं. माना जा रहा है कि ये दो महिलाएं वहीं महिलाएं हैं जिन्होंने बादशाह का गाना गाया है. इस वीडियो में दोनों बेहद शानदार तरीके से गाती भी दिख रही हैं. लेकिन गाने के साथ लोगों को कुछ ऐसा दिखा कि वो दंग रह गए. गुलाबी सूट में गाने वाली महिला में लोगों को अक्षय कुमार की झलक देखने को मिली. 

 

 

लोग हुए कन्फ्यूज

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों को भी यह भ्रम होने लगा कि कहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) महिला के रूप में गाना तो नहीं गा रहे. लेकिन जब आप वीडियो देखेंगे तो पाएंगे कि ये महिला सिर्फ अक्षय की तरह दिखती हैं, अक्षय हैं नहीं. 

fallback

अक्षय की आने वाली फिल्म

आपको बता दें, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बेल बॉटम' को लेकर चर्चा में हैं. कोरोना महामारी के बाद ‘बेलबॉटम’ पहली फिल्म है जिसे थियेटर में रिलीज करने का फैसला लिया गया है. इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं. फिल्म के गानों को यूट्यूब पर भी जबरदस्त रिस्पॉस मिल रहा है.  

रॉ एजेंट के रोल में नजर आएंगे अक्षय

रंजीत एम तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बेलबॉटम' रॉ एजेंट की कहानी है जो विमान अपहरण मामले को सुलझाने निकला है. रिलीज गाने को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म एक्शन-रोमांस से भरपूर होने वाली है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वाणी कपूर के अलावा इस फिल्म में लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, अनिरुद्ध दवे लीड रोल में नजर आएंगे. पिछले दिनों लारा दत्ता का इंदिरा गांधी वाला लुक सामने आया था जिसमें उन्हें देख पहचानना मुश्किल है.

यह भी पढ़ें- विदेश जाते ही सूट साड़ी छोड़ कंगना ने पहनी ब्रालेट, ट्रोलर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news