बॉलीवुड की बोल्ड बालाओं में शुमार अमृता खानविलकर (Amruta Khanvilkar) ने एक बार फिर अपनी अदाओं से सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है. कई फिल्मों और टीवी शोज में अपनी बोल्डनेस के लिए चर्चा में रहीं एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की हाई स्लिट और डीप नेक ड्रेस में फोटोशूट कराया है. जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी दीवाने हो रहे हैं. देखिए अमृता का ये खूबसूरत अंदाज...
अमृता खानविलकर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ये इनडोर फोटोशूट शेयर किया है. (फोटो साभार: instagram@AmrutaKhanvilkar)
इन तस्वीरों में वह हमेशा से कहीं ज्यादा बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. उन्होंने एक ब्लैक ड्रेस पहनकर ये शूट कराया है. (फोटो साभार: instagram@AmrutaKhanvilkar)
उनकी इस ब्लैक गाउन का डीप नेक लोगों को प्रियंका चोपड़ा की उस ड्रेस की याद दिला रहा है जिसके चलते उन्होंने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी थीं. क्योंकि अमृता की ड्रेस का नेक भी तकरीबन उनके पेट तक आ रहा है. (फोटो साभार: instagram@AmrutaKhanvilkar)
इसके साथ ही उनकी ड्रेस का हाई स्लिट भी लोगों को तारीफ करने के लिए मजबूर कर रहा है. (फोटो साभार: instagram@AmrutaKhanvilkar)
तस्वीरों में वह अपने खूबसूरत टोंड लेग्ज को फ्लॉन्ट कर रही हैं. उनका अंदाज देख लोग उन्हें 'ब्लैक कैट' बुला रहे हैं. (फोटो साभार: instagram@AmrutaKhanvilkar)
ट्रेन्डिंग फोटोज़