Advertisement
trendingPhotos648376
photoDetails1hindi

कुछ यूं मलाइका की केयर करते नजर आए अर्जुन कपूर, PHOTOS में दिखी गजब की केमिस्ट्री

मुंबई में एक फिर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) साथ में स्पॉट हुए.

मलाइका के साथ डिनर पर

1/5
मलाइका के साथ डिनर पर

अर्जुन रविवार की रात मलाइका के साथ डिनर पर गए थे.

वायरल हो रही हैं तस्वीरें

2/5
वायरल हो रही हैं तस्वीरें

मुंबई में एक फिर साथ में स्पॉट हुए अर्जुन और मलाइका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

ब्लू टीशर्ट में नजर आए अर्जुन

3/5
ब्लू टीशर्ट में नजर आए अर्जुन

इन तस्वीरों में अर्जुन जहां डार्क ब्लू टीशर्ट में नजर आ रहे थे, तो वहीं मलाइका व्हाइट कलर की ड्रेस में कहर ढाती नजर आईं.

मलाइका की काफी केयर करते दिखे अर्जुन

4/5
मलाइका की काफी केयर करते दिखे अर्जुन

इस दौरान अर्जुन मलाइका की काफी केयर करते दिखे.

इंटरनेट पर छाई रहती हैं दोनों की तस्वीरें

5/5
इंटरनेट पर छाई रहती हैं दोनों की तस्वीरें

हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब अर्जुन और मलाइका की तस्वीरें वायरल हुई हों.  (फोटो साभारः सारी तस्वीरें योगेन शाह की हैं)

ट्रेन्डिंग फोटोज़