मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागदा दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की फेवरेट मेहंदी आर्टिस्ट थीं. उन्होंने कई मौकों पर वीणा से अपने हाथों पर मेहंदी लगवाई है.
कपूर फैमिली के तो कई सदस्यों के हाथों पर वीणा नागदा ने मेहंदी रचाई है. अभिनेत्री सोनम कपूर की मेहंदी सेरेमनी में भी वीणा ने ही उन्हें मेहंदी लगाई थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भी वीणा नागदा ने कई बार मेहंदी लगाई है. उनकी शादी की मेहंदी भी वीणा ने ही रचाई थी.
साउथ इंडियन स्टार्स के बीच भी वीणा लोकप्रिय हैं. यही वजह है कि फिल्म स्टार राम चरण की शादी में भी वीणा नागदा ने ही उनकी दुल्हन उपासना को मेहंदी लगाई थी.
साउथ इंडियन फिल्म एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के हाथों में भी वीणा नागदा ने ही मेहंदी रचाई थी और ये तस्वीरें खूब वायरल भी हुईं थीं.
वीणा नागदा सिर्फ शादियों में ही नहीं बल्कि फिल्मों के लिए भी एक्ट्रेस को मेहंदी लगाने के लिए मशहूर हैं. इस फोटो में वे एक फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा के हाथों में मेहंदी लगाते दिख रही हैं.
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी वीणा नागदा से कई बार मेहंदी लगवाई है.
खाली-पीली' स्टार अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने भी अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए वीणा नागदा (Veena Nagda) के हाथों से मेहंदी लगवाई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़