Advertisement
trendingPhotos834130
photoDetails1hindi

Photos: आर्टिस्‍ट Veena Nagda ने Varun-Natasha से पहले इतने स्‍टार्स के हाथों पर रचाई मेहंदी

बॉलीवुड सितारों की फेवरेट मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागदा (Veena Nagda) ने ही वरुण धवन और नताशा दलाल को भी मेहंदी लगाई है. यहां उन स्‍टार्स की मेहंदी सेरेमनी की खूबसूरत फोटो हैं, जिन्‍हें वीणा ने मेहंदी रचाई थी.

श्रीदेवी की फेवरेट मेहंदी आर्टिस्ट थीं Veena Nagda

1/8
श्रीदेवी की फेवरेट मेहंदी आर्टिस्ट थीं Veena Nagda

मेहंदी आर्टिस्‍ट वीणा नागदा दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की फेवरेट मेहंदी आर्टिस्ट थीं. उन्‍होंने कई मौकों पर वीणा से अपने हाथों पर मेहंदी लगवाई है. 

Sonam Kapoor को भी रचाई थी वीणा नागदा ने मेहंदी

2/8
Sonam Kapoor को भी रचाई थी वीणा नागदा ने मेहंदी

कपूर फैमिली के तो कई सदस्‍यों के हाथों पर वीणा नागदा ने मेहंदी रचाई है. अभिनेत्री सोनम कपूर की मेहंदी सेरेमनी में भी वीणा ने ही उन्‍हें मेहंदी लगाई थी. 

 

Deepika Padukone को भी कई बार लगाई है वीणा ने मेहंदी

3/8
Deepika Padukone को भी कई बार लगाई है वीणा ने मेहंदी

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण को भी वीणा नागदा ने कई बार मेहंदी लगाई है. उनकी शादी की मेहंदी भी वीणा ने ही रचाई थी. 

साउथ इंडियन स्‍टार्स में भी लोकप्रिय हैं वीणा

4/8
साउथ इंडियन स्‍टार्स में भी लोकप्रिय हैं वीणा

साउथ इंडियन स्‍टार्स के बीच भी वीणा लोकप्रिय हैं. यही वजह है कि फिल्म स्टार राम चरण की शादी में भी वीणा नागदा ने ही उनकी दुल्हन उपासना को मेहंदी लगाई थी.

वीणा ने साउथ की एक्‍ट्रेस Kajal Aggarwal को भी लगाई थी मेहंदी

5/8
वीणा ने साउथ की एक्‍ट्रेस Kajal Aggarwal को भी लगाई थी मेहंदी

साउथ इंडियन फिल्म एक्‍ट्रेस काजल अग्रवाल के हाथों में भी वीणा नागदा ने ही मेहंदी रचाई थी और ये तस्वीरें खूब वायरल भी हुईं थीं. 

प्रियंका चोपड़ा के हाथों में सजाई थी मेहंदी

6/8
प्रियंका चोपड़ा के हाथों में सजाई थी मेहंदी

वीणा नागदा सिर्फ शादियों में ही नहीं बल्कि फिल्मों के लिए भी एक्‍ट्रेस को मेहंदी लगाने के लिए मशहूर हैं. इस फोटो में वे एक फिल्‍म के लिए प्रियंका चोपड़ा के हाथों में मेहंदी लगाते दिख रही हैं. 

करिश्‍मा को भी रचाई है मेहंंदी

7/8
करिश्‍मा को भी रचाई है मेहंंदी

एक्‍ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी वीणा नागदा से कई बार मेहंदी लगवाई है. 

अनन्या पांडे ने भी लगवाई है वीणा नागदा से मेहंदी

8/8
अनन्या पांडे ने भी लगवाई है वीणा नागदा से मेहंदी

खाली-पीली' स्टार अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने भी अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए वीणा नागदा (Veena Nagda) के हाथों से मेहंदी लगवाई थी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़