Advertisement
trendingPhotos967461
photoDetails1hindi

Bhabiji Ghar Par Hai! के Happu Singh असल जिंदगी में 'गोरी मेम' नहीं, इन पर हैं फिदा; Photos में देखें केमिस्ट्री

'भाबीजी घर पर है!' (Bhabiji Ghar Par Hai!) में हप्पू सिंह (Happu Singh) का किरदार निभाने वाले योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) असल लाइफ में बड़े सज्जन और सरल इंसान हैं. योगेश अपने परिवार के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर भी वो अपने परिवार के साथ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते हैं. शो में  भले ही आज तक योगेश की पत्नी का चेहरा लोगों को देखने को नहीं मिला, लेकिन हम आपके लिए उनकी रियल लाइफ पार्टनर की तस्वीरें लेकर आए हैं. 

असल में अलग है हप्पू सिंह की लाइफ

1/7
असल में अलग है हप्पू सिंह की लाइफ

'भाबीजी घर पर है!' (Bhabiji Ghar Par Hai!) में हप्पू सिंह (Happu Singh) का किरदार निभाने वाले योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) शो में गोरी मेम को पसंद करते हैं. साथ शो में उनका किरदार एक शादीशुदा पुलिस वाले का है. इसके बाद बी लोगों को आन-स्क्रीन पत्नी का चेहरा देखने को नहीं मिला. 

 

ये हैं असल पत्नी

2/7
ये हैं असल पत्नी

हप्पू सिंह (Happu Singh) का किरदार निभाने वाले योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) असल लाइफ में अपनी मैरिड लाइफ को लेकर बड़े ओपेन हैं और अक्सर अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. 

कमाल की है केमिस्ट्री

3/7
कमाल की है केमिस्ट्री

योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) रियल लाइफ पत्नी का नाम सपना त्रिपाठी (Sapna Tripathi) है. सपान के साथ योगेश की केमिस्ट्री कमाल की है. दोनों साथ में मेड फॉर ईच अदर वाले कपल लगते हैं. 

 

सपना करती हैं पति का सपोर्ट

4/7
सपना करती हैं पति का सपोर्ट

सपना त्रिपाठी (Sapna Tripathi) अपने पति योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) को खूप सपोर्ट करती हैं. दोनों साथ में खूब ट्रेवेल करते हैं. साथ ही अच्छे लम्हों को एन्जॉय करते हैं. 

दोनों हैं एक बेटे के पेरेंट्स

5/7
दोनों हैं एक बेटे के पेरेंट्स

हप्पू सिंह (Happu Singh) का किरदार निभाने वाले योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) के शो में 8-9 बच्चे हैं, लेकिन रियल लाइफ में उनका एक प्यारा सा बेटा. योगेश पत्नी सपना और बेटे साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. 

सपना त्रिपाठी है फैमिली वुमन

6/7
सपना त्रिपाठी है फैमिली वुमन

योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) की पत्नी सपना त्रिपाठी (Sapna Tripathi) फैमिली को बहुत ही अच्छे और प्यार से संभालती हैं. दोनों के बीच कमाल तालमेल उनकी तस्वीरों से ही झलकता है. 

इन शोज में आते हैं नजर

7/7
इन शोज में आते हैं नजर

योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) फिलहाल 'भाबीजी घर पर है!' (Bhabiji Ghar Par Hai!) और 'हप्पू की उलटन पलटन' में नजर आ रहे हैं. दोनों ही शोज में वो हप्पू सिंह का किरदार ही निभाते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़