किसी समय पर भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movies) की शान रहीं एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) की कुछ ताजा तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. फोटोज में मोनालिसा (Monalisa) पहली बार काफी वेस्टर्न आउटफिट में नजर आ रही हैं. रिवीलिंग कपड़े पहनकर वह अपने टोन्ड लेग्स और कर्वी फिजीक फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
मोनालिसा (Monalisa) ने भोजपुरी फिल्मों में कई सुपरहिट कलाकारों के साथ काम किया है और तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इसके बाद उन्होंने टीवी शोज में कदम रखा और बिग बॉस (Bigg Boss) व नजर जैसे शोज में नजर आईं.
मोनालिसा (Monalisa) को टीवी शो नजर से बहुत ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी और इसके बाद से लेकर अभी तक वह लगातार नए प्रोजेक्ट उठाती चली जा रही हैं.
बात करें उनकी वायरल तस्वीरों की तो मोनालिसा (Monalisa) इन फोटोज में शॉर्ट हेयर और ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस हाई स्लिट ड्रेस में वह काफी हसीन लग रही हैं.
मोनालिसा (Monalisa) के बैकग्राउंड में खूबसूरत लाइट्स और ब्लू वॉल नजर आ रही है. एक्ट्रेस इस आउटफिट में दिलकश अदाएं दिखा रही हैं.
कुछ ही देर में बेहिसाब लोगों ने मोनालिसा (Monalisa) की तस्वीरों को लाइक और शेयर किया है. कॉमेंट सेक्शन में भी लोग एक्ट्रेस के अंदाज की तारीफें कर रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़