Advertisement
trendingPhotos775953
photoDetails1hindi

HAPPY B'DAY: शाहरुख खान की आवाज रहे अभिजीत भट्टाचार्य, आतिफ असलम पर की थी विवादित टिप्पणी

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) का आज जन्मदिन है. अभिजीत, शाहरुख खान के लिए पसंदीदा आवाज बन गए थे. खास तौर पर फिल्म 'येस बॉस' के गाने काफी हिट हुए. 

 

अभिजीत का पहला ब्रेक

1/5
अभिजीत का पहला ब्रेक

अभिजीत को पहला ब्रेक आरडी बर्मन ने दिया. देव आनंद के बेटे की डेब्यू फिल्म 'आनंद और आनंद' में उन्हें गाने का मौका मिल गया. इस दौरान उन्होंने किशोर कुमार के साथ काम किया

शाहरुख खान की आवाज बने अभिजीत

2/5
शाहरुख खान की आवाज बने अभिजीत

एक ऐसा दौर आया जब 90 के दशक में अभिजीत को खूब पसंद किया जाने लगा. वह शाहरुख खान के लिए पसंदीदा आवाज बन गए थे. खास तौर पर फिल्म 'येस बॉस' के गाने काफी हिट हुए. अपने इस काम के लिए उन्हें फिल्मफेयर सिंगिंग अवॉर्ड भी मिला. 

 

रिएलिटी शो में नजर आए अभिजीत

3/5
रिएलिटी शो में नजर आए अभिजीत

सिंगिंग रियलिटी शो में अभिजीत सक्रिय रहे. 'वह स्टार वॉयस ऑफ इंडिया' और 'एक से बढ़कर एक' में जज के तौर पर नजर आए.

विवादों से जुड़ा अभिजीत का नाता

4/5
विवादों से जुड़ा अभिजीत का नाता

विवादों से भी अभिजीत का लंबा नाता रहा है. उन्होंने एक रियलिटी शो के दौरान पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम पर कमेंट किया था. उन्होंने कहा था कि आतिफ को गाना नहीं आता. इस पर अभिजीत की काफी आलोचना हुई थी. 

अभिजीत ने भारत सरकार को लिखा था पत्र

5/5
अभिजीत ने भारत सरकार को लिखा था पत्र

अभिजीत ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर भी एतराज जताया था. उन्होंने भजन सम्राट अनूप जलोटा, जगजीत सिंह, कुमार सानू और जसपिंदर नरूला के साथ मिलकर भारत सरकार को एक चिट्ठी लिखी थी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़