बॉलीवुड एक्टर अपने किरदार को जीने के लिए केवल एक्टिंग ही नहीं मेकअप का भी सहारा लेते हैं. प्रोस्थेटिक मेकअप से बदला इन एक्टर्स का लुक...
बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी हैं जिसमें नामचीन एक्टरों ने अपने लुक के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट किया कि लोग उस किरदार को आज भी याद करते हैं. तो आइए देखें किन फिल्मों में किस एक्टर ने कैसा लुक कैरी किया था .
अमिताभ की कद-काठी और आवाज उनकी पहचान का हिस्सा है, लेकिन एक फिल्म ऐसी थी जिसमें अमिताभ को पहचानना तो मुश्किल था ही उनकी आवाज और कद सब कुछ बदल गया था. ये फिल्म थी 'पा'. इस फिल्म को अमिताभ ने शानादार अभिनय के साथ अपने लुक से भी इसे जीवंत बना दिया था.
गोविंदा वैसे तो कई फिल्मों में महिला का किरदार निभा कर लोगों के दिलों में छा चुके हैं लेकिन फिल्म हद कर दी आपने में 80 साल के बुढे व्यक्ति के किरदार में वह अपनी पहचान भी छुपा ले गए. इस फिल्म में उन्हें पहचानना आसान नहीं था.
'धूम 2' फिल्म की 80 साल की वो व्हाइट हेयरकट वाली बोल्ड एंड ब्यूटीफुल महिला तो आपको याद होगी ही. इस किरदार में छुपे ऋतिक रोशन को शायद ही कोई पहचान सकता था जब तक की उसे ये पता नहीं चला कि ये ऋतिक रोशन ही हैं. प्रोस्थेटिक मेकअप से खुद को ऋतिक ने काफी चेंज कर लिया था.
'चाची-420' में कमल हसन ने चाची का किरदार निभाया था, जिसे देखकर शायद ही कोई यकीन कर सकता है कि वो कमल हसन थे. बेहद शालीन महिला का ये हास्य किरदार चाची-420 का कोई नहीं भूल पाता. इसके बाद 'हिंदुस्तानी' में भी कमल ने 80 साल के बूढे का किरदार निभया था.
'राबता' में राजकुमार राव को पहचनना तब भी मुश्किल था जब ये पता चल गया कि 324 साल के बूढ़ा आदमी वही हैं. उनके मेकअपमैन ने उन्हे ऐसा लुक दिया था जिससे वह सही मायने में 324 साल के बूढ़े लगने लगे थे. ये किरदार आज भी लोगों के जेहन में बसा हुआ है.
फिल्म 'सरबजीत' में रणदीप हुड्डा का लुक देख कर शायद ही कोई यकीन करे कि वो रणदीप हैं. सच्ची घटना पर बनी इस फिल्म में रणदीप ने अपनी एक्टिंग और मेकअप लुक दोनों से ही लोगों के दिलों में जगह बना ली.
ट्रेन्डिंग फोटोज़