Advertisement
trendingPhotos619793
photoDetails1hindi

B'day Special: इन किरदारों में दीपिका पादुकोण ने डाली जान! बन गईं बॉलीवुड सुपरस्टार

आज 5 जनवरी को अपना 34वां जन्मदिन मनाने वाली हैं. तो इस खास मौके पर जानते हैं दीपिका के कुछ ऐसे ही किरदारों के बारे में जो उन्हें बॉलीवुड की क्वीन बनाते हैं... 

शांति प्रिया ने जीता दिल

1/6
शांति प्रिया ने जीता दिल

अपनी डेब्यू फिल्म 'ओम शांती ओम' से ही दीपिका पादुकोण ने अपने लुक्स के साथ प्रयोग शुरू कर दिए थे. उन्होंने इस फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट काम किया. जिसमें वह पुराने जमाने की बॉलीवुड एक्ट्रेस 'शांतिप्रिया' के किरदार में नजर आईं. और पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों पर राज करने में सफल रहीं. 

कोकटेल की वेरोनिका ने चलाया जादू

2/6
कोकटेल की वेरोनिका ने चलाया जादू

दीपिका ने फिल्म 'कोकटेल' में वरोनिका नाम की बोल्ड लड़की का किरदार निभाया था. उनका यह अंदाज हर इंसान को उनका फैन बना गया था.  

दिलों में बस गई थी मस्तानी

3/6
दिलों में बस गई थी मस्तानी

पति रणवीर सिंह के साथ शादी पहले दीपिका ने कई फिल्मों में काम किया. जिनमें से 'बाजीराव मस्तानी' एक यादगार फिल्म रही. मस्तानी का किरदार निभाकर दीपिका ने यह साबित कर दिया था कि वह सुपरस्टार हैं. 

पीकू ने जीता था दिल

4/6
पीकू ने जीता था दिल

फिल्म 'पीकू' में दीपिका पादुकोण ने अमिताभ बच्चन की बेटी का किरदार निभाया था. उनके आम भारतीय लड़की वाले लुक्स ने जमकर वाहवाही बटोरी थी. साथ ही हर कोई उनकी एक्टिंग का कायल हो गया था.

पद्मावत ने बदला था ट्रेंड

5/6
पद्मावत ने बदला था ट्रेंड

दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'पद्मावत' में रानी पद्मावती का किरदार निभाया था. उनके इस किरदार ने लंबे समय तक इंडियन ब्राइडल के लुक्स का ट्रेंड प्रभावित किया था.

First Look ने लोगों को चौंका दिया था

6/6
First Look ने लोगों को चौंका दिया था

आगामी फिल्म 'छपाक' की बात करें तो इस फिल्म में दीपिका पादुकोण एक एसिड अटैक सरवाइवर के किरदार में नजर आने वाली हैं. उनके इस लुक के सामने आने के बाद लोगों ने काफी अलग-अलग प्रतिक्रियांए दी थी. साथ ही दीपिका के हौसले की तारीफ भी की थी. फिल्म की डायरेक्टर  मेघना गुलजार हैं. यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़