आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ही तरह दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranbir Singh) भी अपने 2021 न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए रणथंभौर पहुंचे थे.
हाल ही में दीपिका ने अपने सारे इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए. अब दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक नई शुरुआत की है, जिसका अंदाज भी कुछ नया लग रहा है.
Photo Credit: (Instagram)
दीपिका ने इन तस्वीरों में रणथंबौर के जंगल की ढेर सारी झलकियां दिखाई हैं.
Photo Credit: (Instagram)
ग्लैमर की दुनिया से दूर दीपिका ने नए साल पर कुदरत के बीच रहकर खूबसूरत पलों को जी भर के जिया.
Photo Credit: (Instagram)
दीपिका ने फैंस के लिए एक संदेश भी दिया है.
View this post on Instagram
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)
फोटो में दीपिका प्लैड कोट में पार्क में घूमती नजर आ रही हैं. फोटो में रणथंभौर नेशनल पार्क का खूबसूरत नजारा दिख रहा है. जंगल के बीच दीपिका फोटो में कैमरे के बजाय पार्क की खूबसूरती निहार रही हैं.
Photo Credit: (Instagram)
दीपिका पादुकोण ने पोस्ट में ये भी लिखा "कुछ ऐसा था मेरा न्यू ईयर #रणथंभौर". रणवीर-दीपिका के अलावा कपूर और भट्ट परिवार भी रणथंभौर में था. वो लोग वेकेशन से लौट चुके हैं.
Photo Credit: (Instagram)
ट्रेन्डिंग फोटोज़