'ओ सनम...' जैसे गाने से रातों रात चॉकलेटी फेस और नशीली आंखों वाले लकी अली (Lucky Ali) हर युवा के लिए एक आइकॉन बन गए थे.
दिवंगत महान बॉलीवुड स्टार महमूद अली के बेटे, लकी ने 1996 में 'सुनो' शीर्षक से अपने पहले एल्बम को लॉन्च किया था.
फिर उन्होंने 'सिफर', 'अक्स', 'गोरी तेरी आंखें..., जैसे कई सुपरहिट गाने दिए.
ऋतिक रोशन की पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' के टाइटल सॉन्ग, 'क्यूं चलती है पवन' और 'एक पल का जीना' जैसे गाने इतने पॉपुलर हुए कि ये आज भी बॉलीवुड की टॉप लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं.
लकी अली की डिस्कोग्राफी में छह स्टूडियो एल्बम, छह संकलन, सात एकल, 19 साउंडट्रैक, दो संगीत कार्यक्रम और एक संगीतकार के रूप में दो अन्य एल्बम शामिल हैं.
लकी ने बॉलीवुड की फिल्म 'सुर' में बतौर लीड एक्टर अभिनय भी किया.
अपनी अपार प्रतिभा के साथ दर्शकों को लुभाने के बाद, वह अचानक ग्लैमर जगत से गायब हो गए.
कुछ दिन पहले, 'ओ सनम' गाते हुए उनका एक वायरल वीडियो इंटरनेट पर फैन्स के साथ उनके प्यार पर बरस पड़ा.
अब लकी अली दुबले दिखते हैं और इन दिनों सफेद दाढ़ी के साथ काफी अलग नजर आने लगे हैं.
लकी अली का ये नया अवतार भी उनके फैंस को काफी पसंद आता है, सोशल मीडिया पर आज भी उनका वीडियो सामने आते ही वायरल हो जाता है.
लोग अब भी कमेंट्स में लगातार उनसे बॉलीवुड में वापसी को लेकर सवाल पूछते नजर आते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़