अनीता हसनंदानी के लिए हाल ही में बेबी शॉवर का आयोजन किया गया. कुछ समय पहले ही अनीता ने अपने प्रेग्नेंट होने की खबर एक क्यूट वीडियो के जरिए शेयर की थी.
अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) के बेबी शॉवर बैश का आयोजन उनके पति रोहित रेड्डी और एकता कपूर ने किया था.
इस दौरान अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) खूब मस्ती करती दिख रही हैं.
अनीता बहुत जल्द अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
इन तस्वीरों में अनिता अपने पति के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं साथ ही वह अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती भी दिख रही हैं.
अनीता इस दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को पति, परिवार और दोस्तों के साथ खूब इंजॉय कर रही हैं.
इसके साथ ही आपको बता दें कि अनीता का बेबी शॉवर केक भी काफी खास था. ये केक उनके आने वाले बच्चे के थीम पर था.
अनीता एकता कपूर के मशूहर शो नागिन और ये हैं महोब्बते में अहम किरदार में दिखाई दे चुकी हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़