Advertisement
trendingPhotos811495
photoDetails1hindi

Anita Hassanandani के लिए Ekta Kapoor ने रखी बेबी शॉवर पर्टी, सोशल मीडिया पर छाईं Photos

अनीता हसनंदानी के लिए हाल ही में बेबी शॉवर का आयोजन किया गया. कुछ समय पहले ही अनीता ने अपने प्रेग्नेंट होने की खबर एक क्यूट वीडियो के जरिए शेयर की थी.

अनीता हसनंदानी का बेबी शॉवर

1/7
अनीता हसनंदानी का बेबी शॉवर

अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) के बेबी शॉवर बैश का आयोजन उनके पति रोहित रेड्डी और एकता कपूर ने किया था.

 

मस्ती करती दिखी अनीता

2/7
मस्ती करती दिखी अनीता

इस दौरान अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) खूब मस्ती करती दिख रही हैं.

 

पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं एक्ट्रेस

3/7
पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं एक्ट्रेस

अनीता बहुत जल्द अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

 

पति के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं अनीता

4/7
पति के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं अनीता

इन तस्वीरों में अनिता अपने पति के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं साथ ही वह अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती भी दिख रही हैं.

 

दोस्तों के साथ खूब एंजॉय कर रही हैं अनीता

5/7
दोस्तों के साथ खूब एंजॉय कर रही हैं अनीता

अनीता इस दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को पति, परिवार और दोस्तों के साथ खूब इंजॉय कर रही हैं.

 

बी शॉवर केक भी काफी खास है

6/7
बी शॉवर केक भी काफी खास है

इसके साथ ही आपको बता दें कि अनीता का बेबी शॉवर केक भी काफी खास था. ये केक उनके आने वाले बच्चे के थीम पर था.

 

ये हैं महोब्बते में आई थीं नजर

7/7
ये हैं महोब्बते में आई थीं नजर

अनीता एकता कपूर के मशूहर शो नागिन और ये हैं महोब्बते में अहम किरदार में दिखाई दे चुकी हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़