Advertisement
trendingPhotos1166103
photoDetails1hindi

Cheap And The Best: गुलाबी कलर की इतनी सस्ती साड़ी में बेहद खूबसूरत लगी ये हीरोइन, सिर्फ इतने रुपये में खरीद सकते हैं आप भी

Ekta Kaul Beautiful Saree: टेलीविजन एक्ट्रेस एकता कौल (Ekta Kaul) इन दिनों ग्लैमर से दूर अपने पति और बेटे के साथ फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही हैं. ये एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और ड्रेस सेलेक्शन के लिए पहचानी जाती हैं. अब एक बार फिर से एकता कौल का नया लुक सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी पसंद किया जा रहा है. 

एकता की खूबसूरत साड़ी

1/7
एकता की खूबसूरत साड़ी

इस लेटेस्ट लुक में एकता गुलाबी रंग की साड़ी में दिखाई दे रही हैं. एकता की इस साड़ी पर हर किसी की नजरें थम रही हैं. 

पहना पर्पल कलर का स्ट्रैपी ब्लाउज

2/7
पहना पर्पल कलर का स्ट्रैपी ब्लाउज

कॉटन की इस लाइट वेट साड़ी को एकता कौल ने पर्पल कलर के स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ कैरी किया है. 

साड़ी की कीमत

3/7
साड़ी की कीमत

कमेंट सेक्शन में हर कोई एकता की इस साड़ी को लेकर सवाल कर रहा है. ऐसे में एकता कौल ने अपनी साड़ी की डिटेल्स शेयर करते हुए लेबल को टैग भी किया है. 

इतनी है कीमत

4/7
इतनी है कीमत

एकता कपूर की इस साड़ी की कीमत सिर्फ 3,200 रुपये है और इसे आप आसानी से ऑनलाइन खरीद भी सकते हैं.  

हैवी ईयर पीस के साथ किया लुक पूरा

5/7
हैवी ईयर पीस के साथ किया लुक पूरा

एकता कौल ने इस लुक में काफी सारी तस्वीरें क्लिक कराई हैं. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को हैवी ईयर पीस के साथ पूरा किया. इसके अलावा एकता ने कोई और ज्वैलरी कैरी नहीं की थी. 

बिंदी ने डाली जान

6/7
बिंदी ने डाली जान

एकता के इस लुक में बिंदी और उनकी अदाएं कहीं ज्यादा जान डाल रही थीं. तस्वीरें शेयर करते हुए एकता कौल ने कैप्शन में लिखा, 'नारी इन साड़ी'.

एकता कौल के लुक्स

7/7
एकता कौल के लुक्स

एकता कौल का इंस्टाग्राम देखें तो पूरा का पूरा उनकी ऐसी ही खूबसूरत तस्वीरों से गुलजार है. उनके हर लुक्स फैंस को काफी कंफर्टेबल और खूबसूरत लगते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़