Advertisement
trendingPhotos1149922
photoDetails1hindi

Imlie: नहीं देखा होगा सीधी-सादी 'इमली' का ऐसा अंदाज, ग्लैमरस PHOTOS पर थम जाएंगी निगाहें

पॉपुलर टीवी शो 'इमली' (Imlie) लोगों के दिलों में बस गया है. शो में सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) इमली के किरदार में नजर आती हैं, जिसे बहुत पसंद किया जाता है. हालांकि, शो में इमली हमेशा सिंपल कपड़ों में दिखती हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह बहुत ग्लैमरस हैं.

इमली के रोल से जीता फैंस का दिल

1/5
इमली के रोल से जीता फैंस का दिल

सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) ने इमली का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत लिया है. शो में सीधी-सादी नजर आने वालीं सुंबुल रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं. 

इंस्टाग्राम पर रहती हैं एक्टिव

2/5
इंस्टाग्राम पर रहती हैं एक्टिव

सुंबुल (Sumbul Touqeer Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

हर लुक में ढाती हैं कहर

3/5
हर लुक में ढाती हैं कहर

फोटोज में उनका ग्लैमरस अंदाज देखा जा सकता है. वह हर लुक में कमाल की लगती हैं.

इंस्टाग्राम पर बिखेरती हैं हुस्न का जलवा

4/5
इंस्टाग्राम पर बिखेरती हैं हुस्न का जलवा

सुंबुल (Sumbul Touqeer Khan) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने अपने हुस्न का जमकर जलवा बिखेरा है.

तगड़ी है सुंबुल की फैन फॉलोइंग

5/5
तगड़ी है सुंबुल की फैन फॉलोइंग

एक्ट्रेस ने बहुत कम समय में अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है, जो उनकी फोटोज और वीडियोज को खूब पसंद करते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़