Advertisement
trendingPhotos675518
photoDetails1hindi

Irrfan Khan के बेटे बाबिल खान लंदन में करते हैं पढ़ाई, तो छोटे बेटे को पसंद है एक्टिंग

इरफान अपने पीछे दो बेटे अयान और बाबिल खान और पत्नी सुतापा सिकदर को छोड़ गए हैं.

बाबिल खान लंदन यूनिवर्स‍िटी में पढ़ते हैं

1/5
बाबिल खान लंदन यूनिवर्स‍िटी में पढ़ते हैं

इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल खान (Babil Khan) लंदन यून‍िवर्स‍िटी में पढ़ते हैं. लॉकडाउन के कुछ ही दिन पहले बाबिल भारत वापस लौटे थे. 

बाबिल लॉकडाउन में भारत लौट आए थें

2/5
बाबिल लॉकडाउन में भारत लौट आए थें

बेटे के घर वापस आने की खुशी को उनकी मां सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए जताई ​थी. साथ ही लॉकडाउन की वजह से जो बच्चे अपने घर नहीं पहुंच पाए थे उनके लिए दुख भी जताया था.

छोटे बेटे अयान खान अभी पढ़ाई कर रहे हैं

3/5
छोटे बेटे अयान खान अभी पढ़ाई कर रहे हैं

इरफान खान के छोटे बेटे अयान खान (Ayan Khan) अभी पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने अपने पिता इरफान खान के साथ स्क्रीन शेयर किया है. अयान ने इरफान के साथ फिल्म 'लाइफ ऑफ पाई' में उनके साथ काम किया.  

अयान अक्सर इरफान के साथ शूटिंग पर जाते थे

4/5
अयान अक्सर इरफान के साथ शूटिंग पर जाते थे

उस वक्त अयान की उम्र महज सात साल थी. एक इंटरव्यू में इरफान ने बातया था कि उनका बेटर अयान अक्सर उनके साथ शूटिंग सेट पर जाता है. इसलिए वह कैमरे के सामने काफी कंफर्टेबल रहता है.

इरफान खान की बहन रुकसाना बेगम है

5/5
इरफान खान की बहन रुकसाना बेगम है

बाबिल, अयान और सुतापा के अलावा उनके परिवार में एक बहन हैं जिनका नाम रुकसाना बेगम है. इरफान के एक बड़े भाई  इमरान खान हैं. साथ ही एक छोटे भाई सलमान खान हैं. फोटो साभार: @IrrfanKhanFansClub

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़