69 वां मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2020) के रिजल्ट्स आ चुके हैं और भारत की ऐडलिन कैसलीनो (Adline Castelino) जीत नहीं दर्ज कर सकी. अगर एडलिन कॉन्टेस्ट जीतती तो वे भारती से ऐसा करने वाली तीसरी महिला बनती. भारत से साल 2000 में लारा दत्ता और साल 1994 में सुष्मिता सेन ने ये खिताब अपने नाम किया था.
ऐडलिन कैसलीनो (Adline Castelino) ने बेहद शानदार तरीके से LIVA Miss Diva 2020 कॉन्टेस्ट जीत कर ताज आपने नाम किया था. अब मिस यूनिवर्स-2020 (Miss Universe 2020) में भी उनका जोरदार प्रदर्शन रहा और उन्होंने चौथा स्थाल हासिल किया.
ऐडलिन कैसलीनो (Adline Castelino) किसानों की आजीविका के लिए काम करने वाले कल्याणकारी संगठन 'विकास सहयोग प्रतिष्ठान' के साथ काम करती हैं और पीसीओएस फ्री इंडिया कैंपेन का चेहरा भी हैं.
ऐडलिन कैसलीनो (Adline Castelino) का जन्म कुवैत में हुआ, लेकिन 15 साल की उम्र में वे भारत आकर मुंबई में बस गईं. ऐडलिन का परिवार कर्नाटक के उदयवरा से है और वे एक किसान परिवार से आती हैं.
किसानों के लिए काम करने की प्रेरणा ऐडलिन कैसलीनो (Adline Castelino) को अपनी दादी से मिली. उनकी दादी किसान थीं और बच्चे को जन्म देने को दौरान उनकी मौत हो गई थी. ऐडलिन अपनी दादी को प्रेरणा मानती हैं. इसके साथ ऐडलिन महिलाओं और LGBT समुदाय के लिए भी काम करती हैं.
ऐडलिन कैसलीनो (Adline Castelino) को कई बार रनवे पर चलने का मौका मिला. वे कई मैग्जीन के कवर पेज पर भी नजर आ चुकी हैं. इन मैग्जीन्स में से एक फैमिना मैग्जीन भी है. इसके साथ ही ऐडलिन ने कई टीवी और डिजिटल कैंपेन में बतौर मॉडल काम किया है.
ऐडलिन कैसलीनो (Adline Castelino) ने मिस यूनिवर्स- 2020 के रनवे पर अलग-अलग कपड़े पहनकर लोगों को खूब इंप्रेस किया, लेकिन उनका इंडियन साड़ी लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वे इसमें किसी नई नवेली दुल्हन जैसी लग रही हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़