Advertisement
trendingPhotos694676
photoDetails1hindi

कौन हैं 'गुलाबो सिताबो' की बेगम Farrukh Jaffar? Amitabh-Ayushmann से ज्यादा हो रहे इनके चर्चे

शूजीत सरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' ( Gulabo Sitabo ) आज यानि शुक्रवार को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है.

87 साल की हैं फारुख जफर

1/6
87 साल की हैं फारुख जफर

'गुलाबो सिताबो' फिल्म में अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल प्ले कर रहीं फारुख जफर 87 साल की है. इस उम्र में उनका अभिनय और अंदाज हर किसी का ध्यान खींच रहा है. 

'उमराव जान' से अभिनय की शुरुआत

2/6
'उमराव जान' से अभिनय की शुरुआत

फारुख जफर ने 1981 में फिल्म उमराव जान से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने रेखा की मां का रोल प्ले किया था. 

फिल्मों में आने से पहले थी रेडियो अनाउंसर

3/6
फिल्मों में आने से पहले थी रेडियो अनाउंसर

फारुख जफर बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले बतौर रेडियो अनाउंसर काम करती थीं. 1963 में वो लखनऊ के विविध भारती रेडियो स्टेशन में उन्होंने बतौर अनाउंसर काम करना शुरू किया. 

इन बॉलीवुड फिल्मों में आईं नजर

4/6
इन बॉलीवुड फिल्मों में आईं नजर

फारुख जफर ने 23 साल बाद साल 2004 में फिल्म 'स्वदेश' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर वापसी की. इसके अलावा 'पीपली लाइव', 'पार्चड', 'सुल्तान' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया.

टीवी शोज में भी किया काम

5/6
टीवी शोज में भी किया काम

'हुस्न ए जाना', 'आधा गांव' और 'नीम का पेड़' जैसे पॉपुलर टीवी शोज में फारुख जफर काम कर चुकी हैं. 

पति स्वतंत्रता सेनानी

6/6
पति स्वतंत्रता सेनानी

फारुख जफर के पति स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार थे. फारुख जफर की दो बेटियां मेहरू और शाहीन हैं. मेहरू जफर एक लेखिका हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़