Advertisement
trendingPhotos715148
photoDetails1hindi

इस एक्ट्रेस की PHOTOS देख दीवाने हुए फैंस, साड़ी स्टाइल गाउन में ढाया कहर

अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू (Lakshmi Manchu) ने मेडिटेशन को लेकर बड़ी बात कही है. 

1/10

उनका कहना है कि मेडिटेशन ने उन्हें खुद को जानने में उनकी मदद की है और साथ ही अपने गुस्से व निराशाओं को भी अपनाना सिखाया है. 

2/10

मेडिटेशन की तरफ वह किस तरह से आकर्षित हुईं? इस पर लक्ष्मी ने बताया, "यह एकाएक हुआ. मेडिटेशन से पहले भी आत्म-खोज के बारे में मेरा झुकाव था जैसे कि मैं यहां क्यों हूं, मैं कौन हूं? मैं क्यों पैदा हुई हूं? यह जिंदगी क्या है?'

3/10

इसके आगे वह बोलीं- 'अपने शुरूआती दिनों में मेरे ऐसे ही कई सवाल थे और फिर मैं शायद नौवीं कक्षा में थी जब मुझे क्वॉन्टम फिजिक्स या आत्म-खोज के बारे में अपना पहला पाठ्यक्रम मिला.' 

4/10

उन्होंने कहा, 'जब मैं 18 साल की थी, उस वक्त मैंने अपना पहला रियल मेडिटेशन कोर्स किया. मैं इससे जुड़ गई क्योंकि यह आपको अपने भीतर समाए हर उस चीज के बारे में बताता है जिसे जानना जरूरी है."

5/10

इससे उन्हें क्या मदद मिली? इस पर लक्ष्मी कहती हैं, 'इसने खुद को समझने में मेरी मदद की, अपने गुस्से, अपनी निराशाओं, उतार-चढ़ावों को अपनाना सिखाया, इनके बारे में जागरूक रहना सिखाया और इसके साथ ही जिंदगी से तालमेल रखना भी सिखाया जिसमें अकसर कई मोड़ आते रहते हैं.'

6/10

आपको बता दें कि लक्ष्मी साउथ सिनेमा की काफी बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार हैं. 

7/10

बीते साल उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बातें सामने आई थीं लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने इसे सिर्फ अफवाह बताया था. 

8/10

लक्ष्मी लगातार अपने काम को लेकर फैंस को सोशल मीडिया पर अपडेट करती रहती हैं. 

9/10

लक्ष्मी अपनी बेटी के साथ भी कई फोटोशूट करा चुकी हैं. उनकी बेटी 6 साल की है. 

10/10

सभी तस्वीरें साभार: Instagram@Lakshmi Manchu

ट्रेन्डिंग फोटोज़