राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) एक प्रसिद्ध स्टार थे और उन्हें बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार के रूप में जाना जाता है.
राजेश खन्ना और टीना मुनीम ने पहली बार 1981 की 'फिफ्टी फिफ्टी' में एक साथ काम किया था. ये भी कहा जाता है कि राजेश खन्ना ने अपनी पत्नी व अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया को टीना मुनीम के लिए छोड़ दिया था.
राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की केमिस्ट्री को कौन नहीं जानता है. दोनों कलाकारों ने सबसे पहले 'आराधना' में काम किया था. आराधना के बाद, जोड़ी ने कई फिल्मों जैसे कि 'सफर' (1970), 'अमर प्रेम' (1972), और 'दाग' (1973) में काम किया, जिससे वे भारत के पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ी बन गए.
मुमताज और राजेश खन्ना कई फिल्मों में एक साथ आए, जिनमें 'दो रास्ते' (1969), 'बंधन' (1969), 'सच्चा झूठा' (1970) और 'आप की कसम' (1974) शामिल हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
हेमा मालिनी ने राजेश खन्ना के साथ सबसे ज्यादा फिल्में कीं, जिनमें 'महबूबा' (1976), 'दर्द' (1981) और 'कुदरत' शामिल हैं जो 1981 में रिलीज हुई जो राजेश खन्ना की पहली मल्टी-स्टारर फिल्म थी.
राजेश खन्ना और जीनत अमान ने शाहरुख खान से पहले अपने एक गाने को ट्रेन के रास्ते में फिल्माया था. जिसमें पहली बार राजेश खन्ना की जोड़ी जीनत के साथ देखी गई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़