भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और बालीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविच की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है, जल्द ही इनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है.
हार्दिक पांड्या ने 1 जनवरी 2020 को ये ऐलान किया था कि उन्होंने सर्बिया की नागरिक और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविच से दुबई में सगाई कर ली है. हार्दिक ने लिखा था, ' मैं तेरा, तू मेरी जाने, सारा हिंदुस्तान'
हाल में ही हार्दिक पांड्या ने प्रेगनेंट मंगेतर नाताशा स्टैनकोविच के साथ अपनी नजदीकियों की तस्वीर शेयर की हैं. नताशा जल्द ही हार्दिक के बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
हार्दिक के घर में नताशा के लिए बेबी शावर होस्ट किया गया था, इस दौरान नताशा ने हरे रंग की ड्रेस पहनी थी, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया गया.
बेबी शॉवर के दौरान क्रुणाल पांड्या, पंखुड़ी शर्मा नताशा स्टैनकोविच और हार्दिक पांड्या पोज करते हुए
प्रेगनेंट नताशा अकसर अपने बेबी बंप को शेयर करतीं है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आती हैं
हार्दिक पांड्या अपने परिवार के बेहद करीब हैं. यही वजह है कि वो मॉडर्न होने के बावजूद अपने सभी धार्मिक रिति रिवाजों का पालन करते हैं
साल 2020 की होली हार्दिक और नताशा ने साथ मनाई थी. इस मौके पर हार्दिक सफेद कुर्ता और काले पायजामा पहने हुए थे, वहीं नताशा सफेद कुर्ती, गुलाबी दुपट्टे और गुलाबी रंग के ही सलवार में नजर आ रही थीं.
हार्दिक और नताशा लॉकडाउन के दौरान बेहद खुशनुमा पल बिता रहे हैं, उन्हें एक दूसरे के लिए काफी ज्यादा वक्त मिल रहा है. जो आम दिनों में मुमकिन नहीं था.
इस कपल को एक साथ शॉपिंग करना काफी पसंद है. अकसर ये दुबई या बड़े शहरों के मॉल में पसंदीदा सामान खरीदते नजर आए हैं.
हार्दिक और नताशा ने भले ही 2020 की शुरुआत में अपने रिश्तों का खुलासा किया था, लेकिन वो पहले भी एक साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करते रहते थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़