साड़ी में Kiara Advani की हॉट अदाएं देख फैन्स हुए क्लीन बोल्ड, बोले- ‘जहर’
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) हर ड्रेस में कमाल लगती हैं. इस समय वह अपनी अगली फिल्म ‘इंदू की जवानी’ के गाने ‘हीलें टूट गईं’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह गोल्डन साड़ी में कहर ढा रही हैं.
नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी अगली फिल्म ‘इंदू की जवानी’ (Indu Ki Jawani) को लेकर चर्चा में हैं. कम समय में ही उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बना ली है. हाल में उन्होंने इंस्टाग्राम पर साड़ी पहने हुए कुछ फोटोज डाली थीं, जो अब इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं.
इंदू की जवानी

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी फिल्म ‘इंदू की जवानी’ (Indu Ki Jawani) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का सॉन्ग ‘हीलें टूट गईं’ (Heelein Toot Gayi) जल्द ही रिलीज होने वाला है.
गॉर्जियस कियारा

कियारा ने हाल ही में अपने गाने ‘हीलें टूट गईं’ (Heelein Toot Gayi) से अपना लुक शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. कियारा इस लुक में बेहद गॉर्जियस दिख रही हैं. वह गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. उन्होंने फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई गोल्डन सीक्वेंस प्री-स्टिच्ड साड़ी को चुना था.
फैन्स की आईं प्रतिक्रियाएं

परफेक्ट साड़ी

साड़ी पहनने का है शौक

कई डिजाइनरों की पसंद

मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) से लेकर अबू जानी संदीप खोसला, अनामिका खन्ना, साक्षा एंड किनी और अर्पिता मेहता को अपनी अलमारी का हिस्सा बना चुकीं कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को करीब से फॉलो करने वाले फैन्स इस बात परिचित हैं कि एक्ट्रेस एथनिक से लेकर वेस्टर्न सिल्हूट्स को अच्छे से कैरी करने में माहिर हैं.