Advertisement
trendingPhotos794418
photoDetails1hindi

साड़ी में Kiara Advani की हॉट अदाएं देख फैन्स हुए क्लीन बोल्ड, बोले- ‘जहर’

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) हर ड्रेस में कमाल लगती हैं. इस समय वह अपनी अगली फिल्म ‘इंदू की जवानी’ के गाने ‘हीलें टूट गईं’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह गोल्डन साड़ी में कहर ढा रही हैं.

इंदू की जवानी

1/7
इंदू की जवानी

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी फिल्म ‘इंदू की जवानी’ (Indu Ki Jawani) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का सॉन्ग  ‘हीलें टूट गईं’ (Heelein Toot Gayi) जल्द ही रिलीज होने वाला है. 

गॉर्जियस कियारा

2/7
गॉर्जियस कियारा

कियारा ने हाल ही में अपने गाने ‘हीलें टूट गईं’ (Heelein Toot Gayi) से अपना लुक शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. कियारा इस लुक में बेहद गॉर्जियस दिख रही हैं. वह गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. उन्होंने फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई गोल्डन सीक्वेंस प्री-स्टिच्ड साड़ी को चुना था.

फैन्स की आईं प्रतिक्रियाएं

3/7
फैन्स की आईं प्रतिक्रियाएं

कियारा के इस लुक की तस्वीरें जैसे ही सामने आईं, वैसे ही उनके चाहने वाले अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. कियारा को देख कुछ फैंस 'जहर' 'उफ्फ-उफ्फ' जैसे कमेंट्स करने लगे. वहीं कई लोगों को एक्ट्रेस का यह लुक रास नहीं आया.

परफेक्ट साड़ी

4/7
परफेक्ट साड़ी

कियारा साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं. साड़ी में उनका ग्लैमरस अवतार अकसर चर्चा में आ जाता है.

साड़ी पहनने का है शौक

5/7
साड़ी पहनने का है शौक

कियारा का इंस्टाग्राम उनकी साड़ी की फोटोज से भरा हुआ है. उनके सोशल अकाउंट को देखकर ये साफ है कि एक्ट्रेस को साड़ी पहनना काफी पसंद है.

कई डिजाइनरों की पसंद

6/7
कई डिजाइनरों की पसंद

मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) से लेकर अबू जानी संदीप खोसला, अनामिका खन्ना, साक्षा एंड किनी और अर्पिता मेहता को अपनी अलमारी का हिस्सा बना चुकीं कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को करीब से फॉलो करने वाले फैन्स इस बात परिचित हैं कि एक्ट्रेस एथनिक से लेकर वेस्टर्न सिल्हूट्स को अच्छे से कैरी करने में माहिर हैं.

स्टाइल और ग्लैमर का तड़का

7/7
स्टाइल और ग्लैमर का तड़का

बाकी बी-टाउन हसीनाओं की तरह कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी अपने स्टाइल और ग्लैमर को लेकर सजग हैं. हालांकि, वह ऐसे कपड़े पहनती हैं, जिन्हें कैरी करने से पहले हम जैसे लोगों को 10 बार सोचना पड़े.

ट्रेन्डिंग फोटोज़