Advertisement
trendingPhotos835952
photoDetails1hindi

PHOTOS: कौन हैं Pragya Jaiswal? 'Antim' में निभा रही हैं Salman Khan की लेडी लव का किरदार

Antim Actress Pragya Jaiswal: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'अंतिम- द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर हैं. इसमें सलमान खान (Salman Khan) एक पुलिसवाले की भूमिका में नजर आएंगे. इस बीच यह खबर सामने आई है कि फिल्म में सलमान खान के अपोजिट साउथ फिल्मों की स्टार प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaiswal) नजर आने वाली हैं. देखिए प्रज्ञा जायसवाल की कुछ तस्वीरें...

प्रज्ञा जायसवाल का हॉट लुक

1/5
प्रज्ञा जायसवाल का हॉट लुक

बीते दिन सलमान खान (Salman Khan) को उनकी कार में एक खास जगह पर स्पॉट किया गया था. इस दौरान वो मोबाइल से कुछ तस्वीरें लेते दिख रहे थे. उसी दिन सलमान खान के साथ एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल भी स्पॉट हुईं थी.

प्रज्ञा जायसवाल का बॉलीवुड डेब्यू

2/5
प्रज्ञा जायसवाल का बॉलीवुड डेब्यू

प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaiswal) अंतिम में सलमान खान की लेडीलव के किरदार में नजर आएंगी. उन्हे महाभलेश्वर शेड्यूल के दौरान भी देखा गया था. यह उनका बॉलीवुड डेब्यू है.

 

प्रज्ञा का खूबसूरत अंदाज

3/5
प्रज्ञा का खूबसूरत अंदाज

प्रज्ञा (Pragya Jaiswal) के अलावा, फिल्म में टेलीविजन अभिनेत्री महिमा मकवाना भी नजर आएंगी, जो कि आयुष शर्मा के अपोजिट दिखेंगी.

 

प्रज्ञा साउथ इंडस्ट्री में काम कर चुकीं हैं

4/5
प्रज्ञा साउथ इंडस्ट्री में काम कर चुकीं हैं

प्रज्ञा (Pragya Jaiswal) साउथ इंडस्ट्री में काम कर चुकीं हैं. शुरूआत में मॉडलिंग के बाद उन्होंने 2014 में आई फिल्म ‘देगा’ से डेब्यू किया था. 

 

फिल्म ‘कांची’ में दिखी थीं एक्ट्रेस

5/5
फिल्म ‘कांची’ में दिखी थीं एक्ट्रेस

उसके बाद वह 2015 में तेलुगू फिल्म में नजर आई थीं. वह पीरियड ड्रामा फिल्म ‘कांची’ में वरुण तेज के साथ नजर आईं थीं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़