Advertisement
trendingPhotos621099
photoDetails1hindi

PICS: इस ड्रेस के कारण मुश्किल में पड़ीं प्रियंका चोपड़ा, छोटा सा बैग यूं बना सहारा

रविवार की रात 77वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ पहुंची थीं.

जब खुद को ऑकवर्ड कंडीशन में पाया

1/6
जब खुद को ऑकवर्ड कंडीशन में पाया

अवॉर्ड्स फंक्शन के बाद दोनों ने यहां की आफ्टर पार्टी में शामिल होने के बजाए कैलिफोर्निया में डिनर करने का फैसला किया, लेकिन यहां उन्हें पैपराजी ने घेर लिया. पैपराजी की ओर ध्यान जाते ही प्रियंका ने खुद को ऑकवर्ड कंडीशन में पाया.

यही बैग बना सहारा

2/6
यही बैग बना सहारा

इस दौरान प्रियंका अपने हाथ में एक छोटा सा नीले रंग का बैग लिया हुआ था और फिर इसी बैग से प्रियंका ने खुद को संभाला.

शिल्ड की तरह बैग का किया इस्तेमाल

3/6
शिल्ड की तरह बैग का किया इस्तेमाल

प्रियंका ने इस बैग को एक शिल्ड की तरह इंस्तेमाल किया. उन्होंने इस बैग को एक शिल्ड की तरह पकड़ा, ताकि कोई गलत एंगल से उनकी तस्वीरें क्लिक न हो जाए.

मालफंक्शन से बचने में कामयाब रहीं प्रियंका

4/6
मालफंक्शन से बचने में कामयाब रहीं प्रियंका

इसलिए यह कहा जा सकता है कि इस बैग की वजह से प्रियंका एक बड़ा मालफंक्शन से खुद को बचाने में कामयाब रहीं.

वायरल हो रही हैं तस्वीरें

5/6
वायरल हो रही हैं तस्वीरें

अब प्रियंका चोपड़ा की ये सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

'द स्काई इज पिंक' में दिखी थीं प्रियंका

6/6
'द स्काई इज पिंक' में दिखी थीं प्रियंका

बता दें, प्रियंका को आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में देखा गया था. इस फिल्म में वह फरहान अख्तर के साथ नजर आई थीं. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सफल नहीं हो पाई थीं. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम से ली गई हैं)

ट्रेन्डिंग फोटोज़