Advertisement
trendingPhotos682832
photoDetails1hindi

सोशल मीडिया पर छाया है वेबसीरीज क्वीन Radhika Apte का ये बोल्ड अवतार, See PHOTOS

अभिनेत्री राधिका आप्टे (Radhika Apte) हमेशा से ही सबसे बोल्ड रोल करने वाली भारतीय अदाकारों में शुमार की जाती हैं. लेकिन 'पैडमैन' और 'मांझी' जैसी फिल्मों से उन्होंने अपने प्योर इंडियन लुक पर भी दर्शकों के प्यार की मोहर लगवाई.

1/6

राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने लॉकडाउन की इस अवधि में अपने बालों को छोटा करने का फैसला लिया है. 

2/6

रविवार को राधिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फी को साझा किया है, जिसमें वह अपने लंबे बालों को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. इसके साथ ही अभिनेत्री ने इसके कैप्शन में खुलासा किया कि इनकी लंबाई को घटाने का वक्त आ गया है.

3/6

तस्वीर के कैप्शन में राधिका ने लिखा, "कैंची लाकर इसकी लंबाई को काटने जा रही हूं. अपने बालों को लंबा और स्वस्थ देख अच्छा लग रहा है, लेकिन अब इनका अलविदा कहने का वक्त आ गया है! हैशटैगडिटैचमेंट."

4/6

राधिका फिलहाल अपने पति बेनेडिक्ट टेलर संग लंदन में स्थित अपने घर पर हैं.

5/6

उन्होंने लिखा था, "दोस्तों और सहकर्मियों ने मेरी चिंता करते हुए मुझे जितने भी संदेश भेजे हैं, उन्हें बता दूं कि मैं लंदन सुरक्षित पहुंच गई हूं. इमिग्रेशन में कोई परेशानी नहीं हुई, बल्कि यह इस वक्त खाली था, इसलिए उनसे (इमिग्रेशन कर्मियों) अच्छे से बातचीत हो पाई. हीथ्रो एक्सप्रेस वाकई में खाली थी और पैडिंगटन में भी मुश्किल से ही लोग दिख रहे थे."

(सभी तस्वीरें राधिका आप्टे की इंस्टग्राम वॉल से ली गई हैं)

6/6

मार्च के महीने में महामारी के दौरान भारत से ब्रिटेन तक के सफर में उन्होंने इमिग्रेशन के अपने अनुभव को भी साझा किया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़