Advertisement
trendingPhotos871328
photoDetails1hindi

Salman Khan की भांजी Alizeh Agnihotri कर रहीं बॉलीवुड डेब्यू, Sunny Deol के बेटे संग आएंगी नजर

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में स्टारकिड्स की एंट्री का दौर लगातार जारी है. शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) के डेब्यू के ऐलान के बाद ही सलमान खान (Salman Khan) की भांजी अलीजे अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) के भी फिल्मों की दुनिया में कदम रखने की बात सामने आई है. अलीजे जल्द ही बॉलीवुड में लीड रोल में नजर आएंगी. 

ये डायरेक्टर कर रहे अलीजे को लॉन्च

1/8
ये डायरेक्टर कर रहे अलीजे को लॉन्च

बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान की भांजी अलीजे अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) को डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) लॉन्च करने वाले हैं. 

 

लीड रोल में दिखेंगी अलीजे

2/8
लीड रोल में दिखेंगी अलीजे

सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या जल्द ही एक रॉमकॉम फिल्म शुरू करने जा रहे हैं. इसमें अलीजे (Alizeh Agnihotri) लीड रोल में नजर आएंगी.

 

धमाल मचाएंगी अलीजे

3/8
धमाल मचाएंगी अलीजे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सनी देओल (Sunny Deol) के छोटे बेटे राजवीर देओल (Rajvir Deol) अलीजे के साथ डेब्यू करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि दोनों की केमिस्ट्री धमाल मचाएगी. 

 

ऐसी होगी फिल्म

4/8
ऐसी होगी फिल्म

ये फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के जॉनर की होगी, जिसमें अलीजे अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) प्यार की तलाश में घूमती दिखाई देंगी.

 

 

अलीजे के साथ दिखेंगे राजवीर

5/8
अलीजे के साथ दिखेंगे राजवीर

पहले ऐसी खबरें थीं कि फिल्म में अलीजे अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) के साथ जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी दिखाई देंगे, लेकिन पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक राजश्री बैनर ने सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर को फाइनल किया है.  

 

सोशल मीडिया से दूर हैं अलीजे

6/8
सोशल मीडिया से दूर हैं अलीजे

अलीजे अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव हैं. उनकी तस्वीरें आपको आसानी से देखने को नहीं मिलेंगी. 

 

मामा सलमान की लाडली हैं अलीजे

7/8
मामा सलमान की लाडली हैं अलीजे

अलीजे अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा की बेटी हैं और पूरे परिवार की लाडली हैं. साथ ही मामा सलमान (Salman Khan) की भी पसंदीदा हैं. 

 

पापा अतुल ने शेयर किया था वर्कआउट वीडियो

8/8
पापा अतुल ने शेयर किया था वर्कआउट वीडियो

कुछ दिनों पहले अलीजे अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) का वर्कआउट वीडियो भी पापा अतुल ने शेयर किया था, जिमसें वे अपनी ट्रेनर के साथ वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़