अपने एक गाने 'कांटा लगा' से रातों रात सेलेब्रिटी बनने वालीं डांसर और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की खूबसूरती का आज भी कोई मुकाबला नहीं. हमेशा फैंस की फेवरेट लिस्ट में बनीं रहने वाली 'कांटा लगा गर्ल' यानी शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का एक नया फोटोशूट इंटरनेट पर छाया हुआ है. इन तस्वीरों में वह स्विमिंग पूल में बिकिनी अवतार में नजर आ रही हैं. देखिए ये लेटेस्ट PHOTOS...
इन तस्वीरों में शेफाली बड़े ही गॉर्जियस अंदाज में स्विमिंग पूल में पोज देती नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@ShefaliJariwala)
उन्होंने रेड कलर की बिकिनी पहनी हुई है, जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@ShefaliJariwala)
शेफाली ने इस फोटोशूट में ऐसी अदाएं बिखेरी हैं, जिन्हें देखकर हर किसी का दिल उनपर फिदा हो रहा है. (फोटो साभार: Instagram@ShefaliJariwala)
इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे महामारी के दौर में शेफाली खुद को रिलेक्स करने के लिए पूल को ही सबसे बेस्ट मान रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@ShefaliJariwala)
इन तस्वीरों में उनका पेट डॉग भी उनके साथ पोज देता नजर आ रहा है. (फोटो साभार: Instagram@ShefaliJariwala)
बता दें कि शेफाली इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हर दिन उनके फॉलोअर्स बढ़ते ही जा रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@ShefaliJariwala)
ट्रेन्डिंग फोटोज़