Advertisement
trendingPhotos904975
photoDetails1hindi

रफ्तार के लिए मशहूर Rafale Jet और 26 करोड़ की Car के बीच हुई Race, जानें कौन जीता

रफ्तार के लिए मशहूर बुगाटी  Chiron Pur स्पोर्ट्स और डसॉल्ट राफेल फाइटर जेट के बीच बहुत ही रोमांचक ड्रैग रेस हुई है. हालांकि बुगाटी की टॉप स्पीड 490 किमी प्रति घंटे की और राफेल फाइटर की स्पीड 1912 किमी प्रति घंटे की है.

आसमान में जाकर पाई फतह

1/5
आसमान में जाकर पाई फतह

बुगाटी के ड्राइवर ने बताया, 'मैं 100 मीटर बाद ही राफेल से पीछे था लेकिन इसके बाद कुछ मीटर तक मैं जेट से आगे था. हालांकि इसके बाद जब वह आसमान में उड़ा तो मुझसे बहुत आगे चला गया. बहरहाल यह एक अद्भुत रेस थी.'

 

पीछे रह गया राफेल

2/5
पीछे रह गया राफेल

जबकि राफेल के साथ ऐसा नहीं था. दुनिया के इस मशहूर लड़ाकू विमान की स्‍पीड  150 मीटर के बाद 165 किमी प्रति घंटे पर पहुंच पाई और जाहिर है, वह बुगाटी से पीछे था. 350 मीटर के बाद जेट की स्पीड 210 किमी प्रति घंटे की हो गई और फिर 450 मीटर के बाद जेट ने 260 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ ली. तब कहीं जाकर मामला टक्‍कर का बना. 

किसने जीती रेस ?

3/5
किसने जीती रेस ?

भले ही यह रेस कार और जेट के बीच हुई और रफ्तार के मामले में जेट ही आगे है लेकिन रेस के शुरू होते ही बुगाटी Chiron Pur राफेल को पीछे छोड़ते नजर आई. बुगाटी के ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड को मात्र 2.4 सेकेंड्स में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक ला दी थी. इतना ही नहीं 6.1 सेकेंड्स बाद तो बुगाटी 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने लगी थी. फिर 13 सेकेंड्स में इसने 300 और आधा मिनट में 400 किमी की रफ्तार बना ली थी. 

रफ्तारों में है इतना फर्क

4/5
रफ्तारों में है इतना फर्क

16 सिलेंडर्स के साथ ट्रैक पर उतरी बुगाटी Chiron Pur स्पोर्ट कार ‘Les Légendes du Ciel’ की टॉप स्पीड 490 किमी प्रति घंटे की है. हालांकि ये राफेल फाइटर जेट से बहुत कम है क्योंकि उसकी स्पीड 1912 किमी प्रति घंटे की है. इस पूरी रेस का वीडियो बुगाटी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.  बता दें कि इस कार की कीमत 3.6 मिलियन डॉलर यानि कि 26 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

डसॉल्ट हेडक्वार्टर में आयोजित हुई ड्रैग रेस

5/5
डसॉल्ट हेडक्वार्टर में आयोजित हुई ड्रैग रेस

अपनी-अपनी रफ्तार के लिए मशहूर बुगाटी और राफेल जब रेसिंग ट्रैक पर उतरे तो नजारा धड़कने तेज करने वाला था. इन दोनों के बीच हुई इस रेस का आयोजन फ्रांस के डसॉल्ट हेडक्वार्टर में हुआ. बता दें कि बुगाटी Chiron Pur स्पोर्ट्स में 8.0 लीटर का W16 इंजन दिया गया है जो 1500hp और 1600Nm का टॉर्क देती है. वहीं फ्रांस नेवी के इस राफेल जेट के दोनों टर्बोजेट्स 58,550 न्यूटन्स का थ्रस्ट प्रोड्यूस करते हैं जिसका मतलब है कि इसमें 5727hp का पावर होता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़