Advertisement
trendingPhotos660866
photoDetails1hindi

कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में कुछ यूं खूबसूरत दिखे दुनियाभर में पॉपुलर स्मारक, देखें PHOTOS

वास्तुशिल्प के चमत्कार माने जाने वाले स्मारकों की लाइट्स को जलाकर यूरोप के इन देशों में स्वास्थ्यकर्मियों को शुक्रिया कहा गया.

एफिल टावर की लाइट्स को जलाया गया

1/4
एफिल टावर की लाइट्स को जलाया गया

जिन देशों के लोग COVID-19 से सबसे ज्यादा संक्रमित उनमें से फ्रांस भी एक है. फ्रांस में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 1,995 पहुंच चुका है. वहीं 30,000 हजार लोग अभी भी इस वायरस से संक्रमित हैं. एफिल टावर की लाइटों को जलाकर लोगों से घर में रहने की अपील भी की गई. एफिल टावर पर फ्रेंच भाषा में Merci लिखा गया. इसका मतलब धन्यवाद होता है.

(फोटो साभार: AFP)

नीले रंग में रंगा लंदन आई

2/4
नीले रंग में रंगा लंदन आई

युनाइटेड किंगडम में कोरोना वायरस की वजह से भयावह मंजर है. यहां प्रिंस चार्ल्स और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. पूरे युनाइटेड किंगडम में COVID-19 के कुल 14,543 केस सामने आए हैं और 750 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. यहां हेल्थ वर्करों का आभार व्यक्त करने के लिए लंदन आई की लाइटों को जलाया गया.

(फोटो साभार: ट्विटर)

युनाइटेड किंगडम में स्वास्थकर्मियों का शुक्रिया कहा गया

3/4
युनाइटेड किंगडम में स्वास्थकर्मियों का शुक्रिया कहा गया

युनाइटेड किंगडम में COVID-19 के कुल 14,543 मामलों में से इंग्लैंड में 12,288, स्कॉटलैंड में 1,059, वेल्स में 921 और उत्तरी आयरलैंड में 275 केस हैं. 

(फोटो साभार: ट्विटर)

स्वास्थकर्मियों के लिए The Sunderland भी जगमग हुआ

4/4
स्वास्थकर्मियों के लिए The Sunderland भी जगमग हुआ

The Sunderland कम्युनिटी ने भी नेशनल हेल्थ वर्करों को धन्यवाद कहा. यहां कोरोना के खिलाफ लड़ रहे स्वास्थकर्मियों का लाइट जलाकर शुक्रिया कहा गया.

(फोटो साभार: ट्विटर)

ट्रेन्डिंग फोटोज़