Advertisement
trendingPhotos783469
photoDetails1hindi

Shraddha Kapoor के नागिन अवतार की ये 10 PHOTOS हुईं VIRAL, देखकर रह जाएंगे दंग

श्रद्धा लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक 'नागिन' पर आधारित तीन फिल्मों की एक फ्रैंचाइजी में शामिल हुई हैं.

1/10

तस्वीरों को साझा करते हुए अभिनेत्री ने इनके कैप्शन में लिखा, 'कुछ बेहद ही शानदार आर्ट वर्क्‍स और एड्टिस को साझा कर रही हूं, जिन्हें आप सबने #Naagin के प्रति अपने प्यार और खूब सारे प्रयास के साथ तैयार किया है.' 

2/10

इसके आगे वह लिखती हैं, 'आप सभी ने मेरे दिल को आभार से भर दिया है. आपको बहुत बहुत शुक्रिया.'

3/10

ये सभी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. 

4/10

सभी लोग कमेंट बॉक्स में अपनी अपनी पसंद को जाहिर कर रहे हैं. 

5/10

श्रद्धा लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक 'नागिन' पर आधारित तीन फिल्मों की एक फ्रैंचाइजी में शामिल हुई हैं.

6/10

जिसे विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित और निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित किया जाना है.

7/10

सामने आई जानकारी के अनुसार यह एक लव स्टोरी होगी.

8/10

जिसमें मेकर्स की योजना शानदार विजुअल एफएक्स के साथ तैयार करने की है.

9/10

इन तस्वीरों को देखकर आप यह तो समझ ही गए होंगे कि लोग श्रद्धा को नागिन के रूप में देखने के लिए कितने उत्साहित हैं.

10/10

सभी तस्वीरें साभार: Instagram@Shraddhakapoor

ट्रेन्डिंग फोटोज़