Advertisement
trendingPhotos783508
photoDetails1hindi

AIMIM ने बदला बिहार चुनाव का समीकरण, ओवैसी के घर मनाया जा रहा जश्न

ओवैसी की पार्टी ने दो सीट पर जीत हासिल कर ली है, जबकि अन्य 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

ओवैसी के घर जीत का जश्न

1/3
ओवैसी के घर जीत का जश्न

दरअसल, ओवैसी की पार्टी ने यह कमाल सीमांचल की सीटों पर किया है. AIMIM ने इस बार बिहार की 20 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे, जिनमें से 14 उम्मीदवार सीमांचल इलाके की सीटों पर हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि सीमांचल इलाके में मुस्लिमों में आबादी अच्छी है.

 

ओवैसी के घर जीत का जश्न

2/3
ओवैसी के घर जीत का जश्न

इन सीटों पर अभी तक कांग्रेस और आरजेडी के उम्मीदवार जीतते रहे हैं. लेकिन ओवैसी ने 5 सीटों की ओर जीत के बढ़ते कदमों ने सभी को हैरान कर दिया है. इससे साफ है कि सीमांचल के मुस्लिमों में ओवैसी को जमकर वोट किया है. अभी बिहार में ओवैसी की पार्टी के पास सिर्फ एक सीट थी. लेकिन इस चुनाव में उनकी पार्टी का दमदार प्रदर्शन देख 5 सीटों जीतने का अनुमान लगाया जा रहा है.

ओवैसी के घर जीत का जश्न

3/3
ओवैसी के घर जीत का जश्न

बता दें कि बिहार चुनाव के प्रचार के समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने एआईएमआईएम को भाजपा की ‘बी टीम’ करार देते हुए कहा था कि यह ‘वोट कटवा’ की भूमिका निभा रही है. इस संदर्भ में AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता आसिम वकार ने कहा, ‘जिन लोगों ने वोट कटवा कहा था, उन्हें जनता ने माकूल जवाब दिया है.’ वकार ने बताया कि खंडित जनादेश की स्थिति में पार्टी के रुख का फैसला पार्टी प्रमुख ओवैसी करेंगी, लेकिन पार्टी भाजपा से संबंधित किसी गठजोड़ के साथ नहीं जाएगी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़