टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की जर्नी बहुत लंबी रही है. साल 1999 में बेटी का किरदार निभाने से श्वेता ने छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत की थी. तब से लेकर अब तक उन्होंने बेहिसाब टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है. बहुत कुछ बदल गया लेकिन ऐसा लगता है कि श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अब भी पहले की तरह ही हैं.
श्वेता (Shweta Tiwari) खुद को इतना फिट रखने के लिए रूटीन वर्कआउट करती हैं और इस उम्र में भी वह 6 पैक एब्स की मालकिन हैं जिन्हें देखकर अच्छे अच्छे सितारों को जलन होने लगे.
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की निजी जिंदगी में चाहे जो कुछ भी चल रहा हो लेकिन उन्होंने कभी भी इसका वर्क अपने वर्क फ्रंट पर नहीं पड़ने दिया.
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की वो मासूम की मुस्कान हमेशा उनकी हर तकलीफ को छिपा जाती रही है. अब उनके नए फोटोशूट में भी वह एक बार फिर से काफी क्यूट अंदाज में नजर आई हैं.
फ्लॉवर पैटर्न वाली सूती ड्रेस में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की ये नई तस्वीरें इतनी प्यारी हैं कि किसी के भी दिल को जीत लें. इन तस्वीरों में श्वेता की मुस्कान देखकर शायद आप खुद के भी कई स्ट्रेस भूल जाएं.
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) का ये प्यारा सा अंदाज अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. फैंस कॉमेंट बॉक्स में श्वेता के इस अंदाज की तारीफें कर रहे हैं.
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) जल्द ही रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron ke Khiladi 11) में काम करती नजर आएंगी. शो के प्रोमो वीडियो रिलीज किए जा चुके हैं और अब इसके प्रीमियर का इंतजार है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़