Advertisement
trendingPhotos975142
photoDetails1hindi

Shweta Tiwari अपनी अदाओं से बेटी Palak Tiwari पर पड़ीं भारी, Photos देख फैंस पूछ बैठे असल उम्र

फेमस टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) आज भी अपने हुस्न से नई नवेली एक्ट्रेसेज को मात देती हैं. लेकिन अब उनकी खूबसूरती को टक्कर देने के लिए कोई और नहीं बल्कि उनकी ही बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) इंडस्ट्री में दस्तक दे चुकी हैं. यहां हम कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आप भी डिसाइड नहीं कर पाएंगे की इन मां-बेटी में ज्यादा खूबसूरत कौन है. देखिए तस्वीरें..

 

दोनों ही बिखरती हैं हुस्न का जलवा

1/6
 दोनों ही बिखरती हैं हुस्न का जलवा

मां-बेटी श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और पलक तिवारी (Palak Tiwari) दोनों ही आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती जलवा बिखेरती हैं. (फोटो साभार: Instagram@PalakTiwari and @Shwetatiwari)

 

लोग करते हैं दोनों की तुलना

2/6
लोग करते हैं दोनों की तुलना

बीते दिनों पलक ने  इंस्टग्राम पर वापसी की जिसके बाद से ही लोग उनकी तुलना उनकी मां श्वेता से कर रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@PalakTiwari and @Shwetatiwari)

 

क्या मां की प्रतिद्धंदी बनीं पलक तिवारी

3/6
क्या मां की प्रतिद्धंदी बनीं पलक तिवारी

इन तस्वीरों में पलक तिवारी अपनी मां श्वेता तिवारी की परछाईं ही नहीं बल्कि उनकी प्रतिद्वंदी नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@PalakTiwari and @Shwetatiwari)

 

गजब है कॉन्फिडेंस

4/6
गजब है कॉन्फिडेंस

पलक की हर तस्वीर में उनका कॉन्फिडेंस बताता है कि वह अपनी मां से हर चीज बारीकी से सीख रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@PalakTiwari and @Shwetatiwari)

 

इस शो में दिख रहीं श्वेता तिवारी

5/6
इस शो में दिख रहीं श्वेता तिवारी

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्वेता 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आ रही हैं. बखूबी वो सभी टास्क पूरे कर रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@PalakTiwari and @Shwetatiwari)

 

पलक करने वाली हैं डेब्यू

6/6
पलक करने वाली हैं डेब्यू

वहीं पलक तिवारी (Palak Tiwari) की डेब्यू फिल्म 'रोजी- द सैफ्रॉन चैप्टर' इसी महीने रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को विशाल मिश्रा ने निर्देशित किया है, जबकि विवेक ओबेरॉय, प्रेरणा वी अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया है. (फोटो साभार: Instagram@PalakTiwari and @Shwetatiwari)

ट्रेन्डिंग फोटोज़