Advertisement
trendingPhotos656523
photoDetails1hindi

'तारक मेहता...' के स्टार्स ने Corona को लेकर अपने अंदाज में दिया ऐसा मैसेज, देखें PICS

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के जेठा लाल अपने मस्तमौला अंदाज के वजह से दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है.

जेठा लाल

1/5
जेठा लाल

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के जेठा लाल अपने मस्तमौला अंदाज के वजह से दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. कोरोना वायरस से बचने के लिए जेठा लाल ने अपने दर्शको को नमस्ते करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि, 'नो हैंडशेक ओन्ली नमस्ते.'

चंपक चाचा

2/5
चंपक चाचा

हाल ही में हिंदी को मुंबई की आम भाषा बताने के लेकर चर्चा में आए ‘चंपक चाचा’ यानि अमित भट्ट ने भी कोरोना से बचने का उपाय बता दिया. चंपक चाचा ने घर से बाहर न निकलने की सलाह दी.

फेसम हुआ था यह डायलॉग

3/5
फेसम हुआ था यह डायलॉग

एक एपिसोड में 'चंपक चाचा' यानि अमित भट्ट ने डायलॉग बोला था कि मुंबई की भाषा हिंदी है. वीडियो वायरल होते ही एमएनएस ने धमकी दी कि अगर शो के निर्माता और कलाकार शो के माध्यम से सभी मराठी जनता से माफी नहीं मांगते हैं तो वो शो की शूटिंग होने नहीं देंगे.

पोपट लाल

4/5
पोपट लाल

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के पोपट लाल भी लोगों को आगाह करने के लिए आगे आए. कोरोना वायरस को लेकर उन्होंने अपना बाहर जाने का प्लान कैंसिल कर दिया और अपने फैंस को एसा करने की सलाह दी.

कोरोना से बचने के उपाए

5/5
कोरोना से बचने के उपाए

अपने शो के जरिए सभी कलाकारों ने अपने-अपने तरिकों से फैंस को कोरोना से बचने की सलाह दी. शो के काम कर रहे बाल कलाकार ने भी हाथ धोने की सलाह दे डाली.

ट्रेन्डिंग फोटोज़