बॉलीवुड में कई फिल्में हॉलीवुड की फिल्मों का रीमेक होती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि हॉलीवुड भी बॉलीवुड कि फिल्मों का रीमेक करता है?
1995 में आई फिल्म 'रंगीला' अपनी स्टोरी से ज्यादा गानों के लिए जानी जाती है. जैकी श्रॉफ, आमिर खान और उर्मिला की फिल्म 'रंगीला' को देखने के बाद हॉलीवुड भी इंस्पायर हो गया और उसने रंगीला का रीमेक बनाया 'विन अ डेट विथ टेड हैमिलटन'. हॉलीवुड में ये फिल्म काफी चली थी.
1964 में आई राजकपूर, राजेंद्र कुमार और वैजयंतीमाला की फिल्म 'संगम' ने बॉक्स ऑफिस के सारे ही रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस फिल्म का रीमेक 2001 में हॉलीवुड में किया गया. 'पर्ल हार्बर' के नाम से आई हॉलीवुड कि ये फिल्म तीन दोस्तों और लव ट्रायंग्ल पर बेस्ड थी. फिल्म में सिर्फ इतना ही अलग था कि दोनों मेल दोस्त पायलट थे, जबकि 'संगम' में केवल राजकपूर पायलट होते हैं.
2005 में सलमान खान और सुष्मिता सेन की आई फिल्म 'मैने प्यार क्यों किया' का हॉलीवुड में भी 2011 में डेनिस डुगन ने रीमेक किया था. जस्ट गो विद इट के नाम से बनी इस फिल्म में सलमान का किरदार एडम सैंडलर ने और सुष्मिता का किरदार जेनिफर एनिस्टन ने निभया था. हॉलीवुड में भी ये रोमांटिक फिल्म खूब कमाल दिखाई थीं.
नसीरुद्दीन की कमाल की एक्टिंग और एक अलग बेस पर बनी फिल्म ए वेडनेस डे का हॉलीवुड में भी रीमेक हो चुका है. नीरज पांडे की फ़िल्म 'ए वेडनेसडे' का 2013 में हॉलीवुड में रीमेक ‘ए कॉमन मैन” के नाम से हुआ है. इस फ़िल्म में अकैडमी अवॉर्ड विनर बेन किंग्सले मुख्य भूमिका मे थे.
2007 में आई करीना कपूर और शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म 'जब वी मेट' को देखकर हॉलीवुड का मन भी ललचा गया और उसने लीप इयर के नाम से इसका रीमेक कर दिया. ये फ़िल्म हॉलीवुड को भी खूब पसंद आई है.
शाहरुख खान की 1993 में आई फिल्म डर का हॉलीवुड में भी रीमेक हो चुका है. 1996 में हॉलीवुड में भी साइको थ्रीलर बेस पर फियर बनाई जा चुकी है. ये फिल्म बिलकुल डर की कॉपी है.
आयुष्मान खुराना लीक से हट कर बनी फिल्म 'विक्की डोनर' की थीम हॉलीवुड को भी खूब पसंद आई है. हॉलीवुड में इस फिल्म को 'डिलीवरी मैन' के नाम से रीमेक किया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़