कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को लोग जितना बड़े पर्दे पर पसंद करते हैं, उतना ही उन्हें सोशल नेटवर्किंग साइसों पर भी काफी पसंद किया जाता है.
कैटरीना की पहली बॉलीवुड फिल्म 'बूम' बुरी तरह फ्लॉप रही थी. कमजोर पटकथा के कारण 'बूम' बॉक्स ऑफिस पर कोई धूम नहीं मचा सकी.
भले ही कैटरीना की बॉलीवुड में शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन पहली फिल्म के बाद 'सरकार', 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'हमको दीवाना कर गए' से कैटरीना को बॉलीवुड में अच्छी पहचान मिलते चली गई.
कैटरीना कैफ को फिल्म इंडस्ट्री में आए लगभग 17 साल हो चुका है और इस दौरान उन्होंने शाहरुख, सलमान, और आमिर खान सहित ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार जैसे कई बड़े फिल्म स्टार के साथ काम किया है.
बता दें, कैटरीना कैफ की जोड़ी अक्षय कुमार के साथ दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई है. 'हमको दीवाना कर गए' और 'नमस्ते लंदन' जैसी फिल्मों के बाद इस जोड़ी ने 'वेलकम', 'सिंह इज किंग', 'दे दना दन' और 'तीस मार खान' जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया, जिसमें ज्यादातर सुपरहिट रही.
कैटरीना की जोड़ी सलमान के साथ 'मैंने प्यार क्यों किया', 'युवराज', 'पार्टनर', 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है' और 'भारत' जैसी फिल्मों में पसंद की गई.
(फोटो साभार: सारी तस्वीरें कैटरीना कैफ के इंस्टाग्राम फैन पेज से ली गई हैं)
ट्रेन्डिंग फोटोज़