कोविड-19 (Covid-19) से उबरने के बाद अभिनेत्री जोया मोरानी (Zoa Morani) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
जोया (Zoa Morani) ने अस्पताल से बाहर आने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम से दी. अभिनेत्री ने एक सर्जिकल मास्क पहने हुए सेल्फी पोस्ट की.
तस्वीर के कैप्शन में जोया (Zoa Morani) ने लिखा, "वक्त आ गया है कि मैं अपने योद्धाओं को गुड बाय बोलूं और वे हमेशा मेरी दुआओं में बने रहें. आइसोलेशन के आईसीयू अलविदा. अब प्यारे घर का वक्त है."
रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले शनिवार को इंस्टाग्राम लाइव पर अभिनेता वरुण धवन के साथ बातचीत करते हुए, जोया ने अपने स्वास्थ्य के बारे में सकारात्मक विचार व्यक्त किए थे.
उन्होंने कहा था, "मैं वास्तव में इस पर विश्वास नहीं कर सकती थी, क्योंकि मुझे इस खबर पर संदेह था और सभी कहानियों को देख रही थी. और फिर अचानक यह महसूस हुआ कि मुझे भी यह है, यह थोड़ा डरावना है.''
इसके आगे उन्होंने कहा, ''लेकिन मैं वादा कर सकती हूं कि एक बार जब आप इससे गुजरते हैं, तो आपको एहसास होता है कि इसे संभाला जा सकता है."
1988 को मुंबई में जन्मीं जोया मोरानी ने पढ़ाई पूरी करने के बाद बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
जोया साल 2007 में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ओम शांति ओम' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर थीं.
जोया मोरानी को उनकी बहन से मिला था कोरोना संक्रमण.
जोया मोरानी हर बार अपनी अदाकारी के लिए पाती हैं तारीफ.
जोया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
वह आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. सभी फोटो साभार: Insatagram@Zoamorani, इनपुट: IANS
ट्रेन्डिंग फोटोज़