आमिर खान ने किया सपोर्ट, अब पीएम मोदी ने ट्विटर पर उन्‍हें कहा Thank You
Advertisement
trendingNow1567762

आमिर खान ने किया सपोर्ट, अब पीएम मोदी ने ट्विटर पर उन्‍हें कहा Thank You

पीएम मोदी ने आमिर खान के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उसपर लिखा है, 'एक बार प्रयोग की जा सकने वाली प्‍लास्टिक के इस्‍तेमाल की रोक के अभियान को अपना सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया.''

आमिर खान ने किया सपोर्ट, अब पीएम मोदी ने ट्विटर पर उन्‍हें कहा Thank You

नई दिल्‍ली: आमिर खान ने हाल ही में 'सिंगल यूज प्‍लास्टिक' पर जोर देते हुए एक ट्वीट किया था. आमिर का यह ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया. अब उनके इस ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें धन्‍यवाद दिया है. पीएम मोदी ने आमिर खान के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उसपर लिखा है, 'एक बार प्रयोग की जा सकने वाली प्‍लास्टिक के इस्‍तेमाल की रोक के अभियान को अपना सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया. आपके प्रेरणादायी शब्‍द लोगों को इस अभियान को और भी बड़ा बनाने में मदद करेंगे.' आमिर खान ने इस ट्वीट में 'सिंगल यूज प्लास्टिक' वाली बात का सपोर्ट किया था. 

दरअसल बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर समाज से जुड़े कई मुद्दो पर अपनी बात बेबाकी से रखते रहे हैं. इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन इस व्यस्तता के बावजूद उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक ट्वीट किया है. यह ट्वीट सामने आते ही वायरल हो गया है. 

आमिर खान ने पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया था, 'माननीय पीएम नरेंद्र मोदी के 'सिंगल यूज प्लास्टिक' के इस्तेमाल को खत्म करने के प्रयासों को हम सबको जी-जान से समर्थन करना चाहिए. यह हम लोगों की जिम्मेदारी है कि हम 'सिंगल यूज प्लास्टिक' के इस्तेमाल को पूरी तरह बंद करें.'

बॉलीवुड की अन्‍य खबरें पढ़ें. 

Trending news