Pooja Batra 44 साल की उम्र में भी लगा रहीं आग, बॉलीवुड हसीनाओं को छोड़ा पीछे
Advertisement
trendingNow1904386

Pooja Batra 44 साल की उम्र में भी लगा रहीं आग, बॉलीवुड हसीनाओं को छोड़ा पीछे

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा बत्रा (Pooja Batra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अब उन्होंने अपनी शानदार तस्वीर शेयर की है, जिस पर से उनके फैंस अपनी नजरें हटा नहीं पा रहे हैं. 

 

पूजा बत्रा और नवाब शाह, सौ. इस्टाग्राम.

नई दिल्ली: 90 के दशक की बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा बत्रा (Pooja Batra) तो आपको याद ही होंगी. पूजा लंबे समय से फिल्मों में भले ही नजर न आई हों, लेकिन वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. उनकी तस्वीरें खूब वायरल होती हैं, जिसकी वजह से पूजा भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल में समाने आईं पूजा की तस्वीरें लोगों का खूब ध्यान खींच रही हैं. रीसेंट फोटोशूट में पूजा अपने पति नवाब शाह के साथ नजर आ रही हैं. 

पूजा का बोल्ड लुक

पूजा (Pooja Batra) का लुक काफी बोल्ड हैं. उनकी तस्वीर से इंटरनेट का पारा बढ़ गया है. वे इस तस्वीर में पति नवाब के साथ पोज दे रही हैं, जिसमें उन्होंने ब्लैक बिकिनी कैरी की है. इस तस्वीर में वे अपनी टोन्ड और फिट बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही हैं. ये तस्वीर पूजा की एक थ्रोबैक तस्वीर हैं. इसके कैप्शन में पूजा ने लिखा, 'मिस्टर एंड मिसेज शाह. ये तस्वीर हम दोनों के साथ में पहले फोटोशूट से है.' इस तस्वीर में जितनी फिट पूजा दिख रही हैं उतने ही फिट नवाब शाह भी दिख रहे हैं.

 

लोगों को पसंद आ रही पूजा की तस्वीर

पूजा बत्रा (Pooja Batra) की इस बोल्ड तस्वीर पर लाइक्स और कमेंट्स का तांता लग गया है. पूजा के फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे है. वैसे अक्सर अपने फैंस को ऐसी सौगात देती रहती हैं. वे अपने बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं. पूजा ने बीते दिनों भी एक बिकिनी फोटो शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने अपनी कर्वी बॉडी और अपनी हाइट की तारीफ की थी. पूजा असल में काफी लंबी हैं और 90 के दशक में उनकी हाइट की खूब चर्चा रहती थी और लंबे एक्टर्स ही उनके साथ काम करने के लिए तैयार होते थे. 

'विरासत' से किया था डेब्यू

पूजा बत्रा (Pooja Batra) भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. आए दिन पूजा अपनी ग्लैमरस फोटो-वीडियो अपने फैंस को शेयर करती रहती हैं. इन दिनों वह अपने पति और परिवार संग हैप्पी लाइफ इंजॉय कर रही हैं. पूजा बॉलीवुड में सबसे पहले अनिल कपूर और तब्बू की फिल्म 'विरासत' का हिस्सा बनी थीं. 'भाई', 'हसीना मान जाएगी', 'दिल ने फिर याद किया' और 'कहीं प्यार न हो जाए' सहित कई और शानदार फिल्मों में अभिनय किया. 

ये भी पढ़ें: Radhika Apte की न्यूड तस्वीरें हुईं लीक, शर्म के मारे चार दिनों तक घर से नहीं निकलीं बाहर

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news