Prateik Babbar अपने नए लुक से दे रहे खास मैसेज, आधे बालों को कराया RED
Advertisement
trendingNow1797179

Prateik Babbar अपने नए लुक से दे रहे खास मैसेज, आधे बालों को कराया RED

नए लुक के पीछे की वजह भी प्रतीक ने खुद बताई है. इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए प्रतीक (Prateik Babbar) ने कैप्शन में लिखा, 'वे मुझ पर हंसते हैं क्योंकि मैं अलग हूं. मैं उन पर हंसता हूं क्योंकि वो सभी एक जैसे हैं. जोकर.' 

फोटो साभार : इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) आज कल एक नई चीज को लेकर चर्चा में हैं. प्रतीक बब्बर का कहना है कि उन्हें किसी लिंग या समाज द्वारा परिभाषित न किया जाए. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका लुक एकदम बदला नजर आ रहा है. प्रतीक की फोटो में देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने आधे बाल और एक आई ब्रो लाल रंग से रंगवा लिए हैं. 

प्रतीक बब्बर का न्या लुक
तस्वीर में उनका लुक काफी अलग है. इस लुक के पीछे की वजह भी प्रतीक ने खुद बताई है. इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए प्रतीक ने कैप्शन में लिखा, 'वे मुझ पर हंसते हैं क्योंकि मैं अलग हूं. मैं उन पर हंसता हूं क्योंकि वो सभी एक जैसे हैं. जोकर.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by prateik babbar (@_prat)

प्रतीक का था जन्मदिन
सोमवार को प्रतीक (Prateik Babbar) का जन्मदिन था. इस मौके पर उन्हें इंडस्ट्री और बाहर के लोगों ने जन्मदिन की बधाई दी. टाइगर श्रॉफ ने भी उन्हें बधाई दी और कहा कि सिर्फ तुम ही इस लुक में अच्छे दिख सकते थे. हैप्पी बर्थडे चैम्प.  

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by prateik babbar (@_prat)

प्रतीक ने लगाई थी नेल पॉलिश
फिलहाल, प्रतीक (Prateik Babbar) ने ये साफ नहीं किया कि उनका ये लुक क्या उनके किसी प्रोजेक्ट के लिए है? बता दें, बीते दिनों ही प्रतीक ने एक और फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वे काउच पर बैठ कर नेल पॉलिश लगवाते नजर आ रहे थे. उनकी इन तस्वीरों को देख फैन्य ये भी गेस कर रहे हैं कि शायद वे किसी फिल्म के लिए ये सब तैयारियां कर रहे हैं. लोगों को लग रहा है कि उनका अगला प्रोजेक्ट काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला है. वैसे ये तो प्रतीक ही जानते होंगे कि वे ये एक्साइटमेंट में कर रहे हैं या उनका कोई अपकमिंग प्रोजेक्ट है. 

ये भी पढ़ें: 'पठान' में दिखेगा Shahrukh Khan का नया लुक, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Trending news