एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनास (Nick Jonas) अपनी शादी के संगीत प्रोग्राम से प्रेरित होकर एक डांस शो सीरीज बनाएंगे...
Trending Photos
नई दिल्ली: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनास (Nick Jonas) अपनी शादी के संगीत प्रोग्राम से प्रेरित होकर एक डांस शो सीरीज बनाएंगे. इस के बारे में गुरुवार को घोषणा की गई कि प्रियंका चोपड़ा जोनास, निक जोनास द्वारा पेश किए जाने वाले संगीत प्रोजेक्ट पर आधारित अनाम डांस प्रतियोगिता सीरीज को हरी झंडी मिल गई है.
यह सीरीज भारतीय वैवाहिक परंपरा 'संगीत' से प्रेरित है. इस बारे में प्रियंका ने कहा, "अपनी शादी की पहली सालगिरह पर हम शादी के संगीत के वीडियो फिर से देख रहे थे, हमारे परिवार और दोस्तों की भागीदारी ने उस कार्यक्रम में रौनक ला दी थी, जिसे हम शादी के एक साल बाद भी महसूस कर रहे थे."
हालांकि सीरीज से संबंधित कास्टिंग की शुरुआत अभी नहीं की गई है. इसकी शूटिंग भी अगले साल से शुरू की जाएगी.
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'वाइट टाइगर' की शूटिंग में बिजी हैं तो वहीं निक जोनस अपनी जल्द रिलीज होने जा रही फिल्म 'जुमांजी द नेक्स्ट लेवल' के प्रमोशन में जुटे हैं.
इसे भी देखें: