Priyanka Chopra ने निक जोनस पर लुटाया प्यार, 'पॉवर बैलड' से दिखाया पति का पहला लुक
Advertisement
trendingNow12241943

Priyanka Chopra ने निक जोनस पर लुटाया प्यार, 'पॉवर बैलड' से दिखाया पति का पहला लुक

Priyanka Chopra-Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने पॉवर बैलड की शूटिंग शुरू कर दी है. एक्ट्रेस ने निक जोनस की पॉवर बैलड से पहली झलक सोशल मीडिया पर रिवील करते हुए पति की तारीफों में पुल बांधे हैं. 

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

Nick Jonas Power Ballad First Look: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए अक्सर ही लाइमलाइट में छाई रहती हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपनी नई फिल्म नहीं बल्कि, पति निक जोनस (Nick Jonas) के प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. जी हां...निक जोनस ने 'पॉवर बैलड' नाम के एक प्रोजेक्ट से जुड़ गए हैं, जिसकी सिंगर ने शूटिंग भी शुरू कर दी है. निक जोनस के एक्टिंग प्रोजेक्ट से पहला लुक प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने सोशल मीडिया पर रिवील किया है. साथ ही प्रियंका ने पति की तारीफ करते हुए एक प्यारा-सा नोट भी शेयर किया है. 

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस पर लुटाया प्यार

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Instagram) ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति निक जोनस (Nick Jonas Movie) की एक फोटो शेयर की है. प्रियंका के पोस्ट में निक जोनस का डैशिंग लुक देखने को मिल रहा है. फोटो के साथ प्रियंका ने कैप्शन भी लिखा है- 'पति की सरहाना में पोस्ट. जैसे मैंने खत्म किया, उन्होंने शुरू किया. यूनिवर्स हमें सिंक में रखता है. रीयूनाइट करने के लिए खुश हूं, क्योंकि उन्होंने पॉवर बैलड की शूटिंग शुरू कर दी है.' प्रियंका ने आगे लिखा- 'आपके पहले दिन के लिए बधाई हो बेबी. आप जैसा कोई नहीं जो इतनी मेहनत करता है. यह बहुत शानदार होने जा रहा है.'   

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

चुपके-चुपके ओटीटी पर आई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म, 'योद्धा' हो रही इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम  

निक जोनस ने भी शेयर की प्रोजेक्ट की झलक

निक जोनस (Nick Jonas Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में पॉवर बैलेड की स्क्रिप्ट की झलक शेयर की है. और साथ ही कैप्शन में लिखा- 'काम पर लौटकर खुश हूं. पॉवर बैलेड के सेट पर पहला दिन. चलो करते हैं.' बता दें, कुछ दिनों पहले निक जोनस ने एक वीडियो शेयर करके बताया था कि उन्हें इंफ्लुएंजा-ए हो गया है. और अपने कॉन्सर्ट्स को कैंसिल करने की जानकारी देते हुए निक जोनस ने फैंस से माफी भी मांगी थी.  

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा और आसिम रियाज का शो में आना 100 टका पक्का, रोहित शेट्टी के सामने दिखाएंगे दम
 

Trending news