Ranbir Kapoor ने 'शमशेरा' फिल्म के ट्रेलर के दौरान आलिया भट्ट को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खास बात है कि रणबीर के इस बयान के बाद आपको उनकी एक फिल्म का डायलॉग जरूर याद आ जाएगा.
Trending Photos
Shamshera Trailer Launch: रणबीर कपूर की मचअवेटेड फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) का दमदार ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस ट्रेलर को देखकर जहां रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की जमकर तारीफ हो रही है तो वहीं इस खास मौके पर एक्टर ने अपनी पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लेकर ऐसी बात कर दी जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
ट्रेलर लॉन्च पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट का भी जिक्र किया. रणबीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'ये साल मेरे लिए बहुत बड़ा रहा है. मेरी शादी हुई है इस साल. वो बहुत ही खूबसूरत चीज रही है.'
इसके साथ ही रणबीर कपूर ने आगे कहा कि 'मैं फिल्मों में हमेशा ये कहा करता था कि शादी दाल चावल है 50 साल के लिए जब तक आप मर नहीं जाते. लाइफ में थोड़ा बहुत टंगड़ी कबाब, कीमा पाव, हक्का नूडल होना चाहिए. लेकिन बॉस जिंदगी के तजुर्बे के बाद जिंदगी में दाल चावल ही बेस्ट है और कुछ नहीं होना चाहिए.'
रणबीर कपूर ने कहा कि 'आलिया दाल चावल में तड़का है, अचार है कांदा और प्याज सब कुछ है. तो मुझे उनसे अच्छा अपने लिए लाइफ पार्टनर नहीं मिल सकता था.'
फिल्म 'शमशेरा' को 150 करोड़ के बजट में बनाया गया है. ये फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जबकि इसका ट्रेलर 24 जून को रिलीज कर दिया गया है. हिंदी के अलावा ये फिल्म दो भाषाओं तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vani Kapoor) लीड रोल में हैं.
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक